scriptतस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस | Haryana Police reached Chittor in search of police driver in smuggling | Patrika News

तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 15, 2021 10:38:41 pm

Submitted by:

jitender saran

मादक तस्करों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के चेहरे अब सामने आने शुरू हो गए है। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में यहां पुलिस लाइन में तैनात पुलिस के एक चालक की तलाश में हरियाणा पुलिस का एक दल बुधवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंचा, लेकिन चालक पिछले माह से ही छुट्टी लेकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है।

तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस

तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस,तस्करी मामले में पुलिस के चालक की तलाश में चित्तौड़ पहुंची हरियाणा पुलिस

चित्तौडग़ढ़
मादक तस्करों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के चेहरे अब सामने आने शुरू हो गए है। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में यहां पुलिस लाइन में तैनात पुलिस के एक चालक की तलाश में हरियाणा पुलिस का एक दल बुधवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंचा, लेकिन चालक पिछले माह से ही छुट्टी लेकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी स्टेशन थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में डोडा चूरा व करीब तीन किलो अफीम पकड़ी थी। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान चित्तौडग़ढ़ की पुलिस लाइन में तैनात पुलिस के चालक कन्हैयालाल बेल्ट नंबर ९२५ की सांठगांठ सामने आई थी। इस मामले में कन्हैयालाल को पिछले माह नोटिस मिला था, जिसे तामील करवा दिया गया था। पिछले माह बीस अगस्त को वह छुट्टी लेकर गया था, लेकिन तब से वापस ड्यूटी पर नहीं लौटा। इधर भिवानी स्टेशन से पुलिस की एक विशेष टीम निरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंची और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। टीम को चालक कन्हैयालाल नहीं मिला। इधर मामला जानकारी में आते ही जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने कन्हैयालाल को निलंबित कर दिया है। हरियाणा से आई पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो