script

लापरवाही पर भारी कोरोना की मार, बैठकों तक सीमित बचाव के निर्देश

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 22, 2022 09:53:24 pm

Submitted by:

jitender saran

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकारी बैठकों में भले ही लंबी-चौड़ी बातें और निर्देश दिए जा रहे हों, लेकिन संक्रमण से बचाव को लेकर जमीनी स्तर पर खास प्रयास नहीं हो रहे हैं। चित्तौड़ शहर में पिछले दस दिन में सामने आए संक्रमितों के आंकड़े चिन्ता बढा रहे हैं।

लापरवाही पर भारी कोरोना की मार, बैठकों तक सीमित बचाव के निर्देश

लापरवाही पर भारी कोरोना की मार, बैठकों तक सीमित बचाव के निर्देश

चित्तौडग़ढ़
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकारी बैठकों में भले ही लंबी-चौड़ी बातें और निर्देश दिए जा रहे हों, लेकिन संक्रमण से बचाव को लेकर जमीनी स्तर पर खास प्रयास नहीं हो रहे हैं। चित्तौड़ शहर में पिछले दस दिन में सामने आए संक्रमितों के आंकड़े चिन्ता बढा रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार कई बार चिन्ता जता चुकी है। अधिकारियों की सरकारी बैठकों में आए दिन प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर बचाव के उपाय और आमजन से गाइड लाइन की पालना करवाने के निर्देश दे रहा है, लेकिन यह निर्देश सिर्फ बैठकों तक ही सीमित हो रहे हैं। चित्तौडग़ढ़ शहर में दुकानों पर खरीदारी करने वाले और ऑटो जैसे वाहनों में सफर करने वाले अधिकांश लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी की पालना कर रहे हैं। ग्राहक होने की वजह से इन्हें दुकानदार भी नहीं टोक रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में शहर में दुकानों के बाहर दो गज दूरी के अंतराल पर गोले बनाए गए थे। यह गोले भी अब तीसरी लहर में गोल हो चुके हैं। आमजन में यह धारणा बनती जा रही है कि तीसरी लहर पहले वाली लहर जितनी खतरनाक नहीं है। शहर में बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ चालान बनाने की कार्रवाई भी धीमी पड़ गई है। यातायात पुलिस जरूर इक्का-दुक्का लोगों के चालान बनाकर खानापूर्ति कर रही है।
दस दिन में हो गए दोगुने से ज्यादा मरीज
पिछले दस दिन में पीसीआर लैब से जारी कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा चित्तौडग़ढ़ शहर से है। जिले में तेरह दिन पहले तेरह जनवरी को कोरोना संक्रमितों की संख्या सिर्फ २५८ थी और उस दिन चित्तौड़ शहर में ९५ लोग संक्रमित हुए थे। महज दस दिन में ही संक्रमितों की संख्या दोगनुी से ज्यादा हो गई है। इन दस दिन में अकेले चित्तौड़ शहर में ही १६२५ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। १८ जनवरी को जब जिले में कुल ४१८ लोग कोरोना संक्रमित आए थे, इनमें आधे से ज्यादा यानी २२६ संक्रमित सिर्फ चित्तौड़ शहर से थे। शुक्रवार को भी शहर से २२५ लोग संक्रमित आए थे। शनिवार को मुख्यालय स्थित पीसीआर लैब से आई रिपोर्ट में जिले में कुल ६८२ नए कोरोना रोगियों की पुष्टि हुई है, इनमें २१० रोगी चित्तौड़ शहर के हैं। जबकि चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण से ७१, बड़ीसादड़ी ४३, भदेसर ४१, निम्बाहेड़ा में ११५, राशमी ३१, कपासन ५८, भोपालसागर ३५, डूंगला १५, गंगरार में ३५ व बेगूं में २८ नए कोरोना रोगियों की पुष्टि हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो