scriptयहां पर भक्तों ने रक्त का दान कर गुरू के प्रति दिखाई आस्था | Here devotees donate blood and show faith towards Guru | Patrika News

यहां पर भक्तों ने रक्त का दान कर गुरू के प्रति दिखाई आस्था

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 16, 2019 11:57:40 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

गुरू की महिमा अपरम्परा, भक्तों ने किया नमन बारम्बारगुरुपूर्णिमा पर हुए विभिन्न आयोजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुगुरूओं को किया नमन व पूजा

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ में गुरूपूर्णिमा पर हजारेश्वर महादेव मंदिर में महन्त चन्द्रभारती के साथ रक्तदान करते भक्तगण।


चित्तौडग़ढ़. गुरुपूर्णिमा महोत्सव बुधवार को उत्साह व भक्तिभाव से मनाया गया। जिले में मंदिर, मठ, आश्रम व जगह-जगह शिष्यों ने पहुंचकर अपने गुरु की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया। दिनभर मठ आश्रमों में भीड़ रही है। जगह-जगह भंडारे और महाप्रसादी वितरण का दौर चलता रहा। मंगलवार सुबह से गुरु पूर्णिमा का उत्साह देखने को मिला। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में सुबह गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया।इस अवसर पर मंदिरों, मठों व आश्रमों में भंडारे का भी आयोजन किया गया। कई सुंदरकांडपाठ व भजन कीर्तन भी हुए। चित्तौड़ दुर्ग स्थित शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर में सुबह रूद्राभिषेक के बाद महन्त रामनारायण पुरी की पूजा के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। यहां दोपहर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु महन्त की पूजा व उनका आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचते रहे। आयोजन से जुड़े पंडित अरविन्द भट्ट ने बताया कि मंदिर परिसर में ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। बूंदी रोड स्थित रामद्वारा में सुुबह रामस्नेही संत रमताराम महाराज व संत दिग्विजयराम ने भक्तों को आशीर्वाद दिया एवं गुरूपूर्णिमा का महत्व समझाया। गायत्री मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन हुआ। हवन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने आहूति दी। सूरजपोल रोड स्थित प्राचीन श्री सिद्ध गणेशजी मंदिर पर सिद्ध गणेशजी की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह मंत्रोच्चार के साथ हवन की पूर्णाहुति हुई। इसके बाद महाआरती की गई। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरू रामदास महाराज का श्रृद्धालुओं द्वारा पूजन किया गया। भक्ति संध्या का आयोजन भी हुआ। चितौडग़ढ़ के प्रताप सेतु मार्ग स्थित खंडेश्वर प्राचीन मंदिर में शिव शंभू ग्रुप के सदस्यों द्वारा पंडित तथा गुरु सूर्य प्रकाश त्रिपाठी का तिलक लगा माला पहनाकर तथा श्रीफल भेंट कर सभी भक्तों ने शाल ओढ़ाकर गुरु पूर्णिमा पर स्वागत किया
भक्तों ने किया रक्त का दान
गुरु पूर्णिमा पर हजारेश्वर महादेव मंदिर के महन्त चन्द्रभारती महाराज की प्रेरणा से गुरु भक्तों ने मानव सेवार्थ गुरू दक्षिणा में रक्तदान किया।कार्यक्रम संयोजक रवि चतुर्वेदी ने बताया कि आचार्य तुलसी ब्लड फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 6 1 यूनिट रक्तदान हुआ। स्वयं महन्त चन्द्रभारती ने भी भक्तों के रक्तदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कई महिला भक्तों ने भी रक्तदान किया। डॉ. अनिल सैनी, ब्लड बैंक प्रभारी लीला शंकर प्रजापत की चिकित्सकीय टीम ने रक्त संग्रहण किया। रक्तदाताओं का श्रीफल एवं उपरणा ओढ़ा कर अभिनन्दन किया गया। फाउण्डेशन के संस्थापक सुनिल ढीलीवाल एवं चंद्रभारती ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। गुरू पूर्र्णिमा पर गुरू सेवा के इस विशिष्ट तरीके की वहां आने वाले सभी लोग सराहना करते रहे।
रक्षा सूत्र के साथ पौधों की रक्षा का संकल्प
रश्मि नृत्य कला केन्द्र में पुराने व नये शिष्यों द्वारा गुरू पूर्णिमा पर्व गुरूकुल परम्परा के साथ तिलक कलावा बांध श्रीफल भेंट कर पूजा प्रसाद के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर की कत्थक गुरू रश्मि सक्सेना ने शिष्याओं को सकंल्प दिलाया कि प्रत्येक शिष्या दो नवजन्य पौधों को रक्षासूत्र बांधेगी और उनकी पूर्ण देखभाल तब तक करेगी जब तक पूर्ण विकसित होकर स्थायीं नही हो जाता एंव यह संकल्प अपने आस पास रहने वालें अन्य बच्चों को भी दिलाएगी। और प्रत्येक आगामी गुरू पूर्णिमा पर उसके द्वारा गोद लिये गये पौधे के साथ अपनी तस्वीर लेकर आयेगी ।

शिक्षण संस्थाओं में मनाई गुरूपूर्णिमा
महाराणा प्रताप राजकीय पीजी महाविद्यालय में एन.एस.यू.आई. की छात्रा इकाई द्वारा गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया गया। नगर उपाध्यक्ष रेणु देवड़ा ने बताया की छात्रसंघ महासचिव ललिता रेगर आदि ने व्याख्याताओं का सम्मान किया। सेंट्रल एकेडमी सेंती स्कूल में गुरु पूर्णिमा का महत्व विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया। प्राचार्य अश्लेष दशोरा ने शिष्य के जीवन में गुरु के महत्व व आवश्यकता को विद्यार्थियों को समझाया। यूएस ओस्तवाल साईंस, आटर््स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, मंगलवाड़ में गुरु पुर्णिमा के अवसर पर Óगुरु वन्दनÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्थान निदेशक एसएल बोहरा द्वारा की गई। मुख्य अतिथि विजय सिंह ओस्तवाल व दलपत सिंह ओस्तवाल रहे। विद्यार्थियों द्वारा गुरुजनों को तिलक लगाकर गुरु वन्दन से किया गया।
प्रोफेशनल का संस्कृति से जुड़ाव जरूरी
सीए ब्रांच अध्यक्ष नीरव दोषी ने बताया कि गुरू पूर्णिमा पर सीए विद्यार्थीयो के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एकाग्रता बढाने के लिए आध्यात्म एवं योग को समाहित किया गया। आयकर अधिकारी श्रीराम मीणा ने गुरू पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि प्रोफेशनल का जुडाव आध्यात्म एवं संस्कृति का होना अत्यन्त आवश्यक है। पूर्व उपप्रधान उदयलाल चैधरी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में सीए का अहम योगदान है। मुकेश कुमार पटेल ने योग प्राणायाम का महत्व बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो