scriptपतियों ने पत्नियों की लंंबी उम्र की कामना से कहा किया रक्तदान | Husbands asked blood donation for wives' long life | Patrika News

पतियों ने पत्नियों की लंंबी उम्र की कामना से कहा किया रक्तदान

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 18, 2019 01:09:41 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

करवा चौथ पर आचार्य तुलसी ब्लड फाउण्डेशन की पहलशिविर में हुआ 108 यूनिट रक्तदानरक्तदान करने में हर वर्ग के लोग शामिल

पतियों ने पत्नियों की लंंबी उम्र की कामना से कहा किया रक्तदान

पतियों ने पत्नियों की लंंबी उम्र की कामना से कहा किया रक्तदान


चित्तौडग़ढ़. आचार्य श्रीतुलसी ब्लड फाउण्डेशन की ओर से गुरूवार को करवा चौथ का पर्व खास अंदाज में मनाया गया। संस्थान की ओर से इस मौके पर शहर के पर्ल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 108 पतियों ने अपनी पत्नियों के दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना करते हुए रक्तदान किया। इस मौके पर उनकी पत्नियां भी साथ में मौजूद रही। संगठन ओर से इस तरह के आयोजन का ये तीसरा मौका था। प्रथम वर्ष आयोजित शिविर में 21 जोड़ो ने भाग लिया वही दूसरे वर्ष 76 पुरुषों ने रक्तदान किया था। रक्तवीरो में चित्तोडगढ के उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार भी शामिल थे तो रानीखेड़ा गांव से पूरणमल पूर्बिया ने अस्पताल पहुँच कर28 वी बार रक्तदान किया। पर्ल हॉस्पिटल में संस्था द्वारा सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया जहाँ पर सभी रक्तदाताओं व पति पत्नियों ने सेल्फी पॉइंट पर बढ़ चढ़कर सेल्फियों का आनंद उठाया। प्रतापगढ़, निम्बाहेडा सहित विभिन्न क्षेत्रों से रक्तदाता यहां पहुंचे। संस्थापक सुनील ढीलीवाल एवं उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार ने रक्तदाताओं को रक्तवीर का अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था के कॉर्डिनेटर्स देव शर्मा, सुनील बोहरा, रौनक ढ़ीलिवाल, ओम जैन,दुर्गेशकुमार लक्षकार, मुकेश जाट, अपुल चिपड,अर्पित बोहरा,रवि सिंघवी, मुकेश शर्मा, नगर संयोजिका पूर्णिमा मेहता, सोनू जांगिड़, रुचिका सोमानी, वन्दना अग्रवाल, लीला कंवर चौहान आदि ने शिविर संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो