बीस साल से जब्त अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट
चित्तौडग़ढ़. जिले के 24 पुलिस थानों में वर्ष 2002 से 2022 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, स्मैक, ब्राउनशुगर, गांजा को न्यायालय की ओर से भौतिक सत्यापन के बाद गुरूवार को जिला औषधि व्ययन समिति की ओर से सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्रीए आदित्यपुरम के इंसिलेटर में जलाकर नष्ट किया गया।
चित्तौड़गढ़
Published: July 21, 2022 10:41:00 pm
चित्तौडग़ढ़. जिले के 24 पुलिस थानों में वर्ष 2002 से 2022 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, स्मैक, ब्राउनशुगर, गांजा को न्यायालय की ओर से भौतिक सत्यापन के बाद गुरूवार को जिला औषधि व्ययन समिति की ओर से सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्रीए आदित्यपुरम के इंसिलेटर में जलाकर नष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले के 24 पुलिस थानों के मालखाना में रखा हुआ अवैध डोडाचूरा, स्मैक, ब्राउनशुगर, गांजा आदि मादक पदार्थ कई वर्षों से थानों में पड़े रहने के कारण सड़ गल कर खराब हो रहे थे, थानों के मालखाना, इन जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर रिकॉर्ड तैयार किया गया। संबंधित थानाधिकारियों को अपने थाने के प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ को नष्टीकरण के लिए पूर्ण सुरक्षा के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरमए सावा में लाने के निर्देश दिए। जिस पर संबंधित थानाधिकारियों द्वारा उक्त जब्तशुदा मादक पदार्थो को सावा में लाया गया।
कई अधिकारी थे मौजूद
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू, पुलिस उप अधीक्षक भदेसर धर्माराम गिला, पुलिस उप अधीक्षक यातायात लाभूराम बिश्नोई संबंधित 24 पुलिस थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी, अपराध सहायक गोपाल शर्मा, रीडर महेन्द्र सिंह, कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी जया वर्मा व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण किया गया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट के यूनिट हैड भानुप्रताप सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मानविजय सिंह, मानव संसाधन अधिकारी रुचिर मेहता आदि उपस्थित रहे।

Illegal drugs seized for twenty years destroyed
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
