scriptअवैध खनन करते पकड़ा, पांच सौ पौधे लगाने का भरवाया बॉण्ड | Illegal mining caught, fill the five hundred plants planted bound | Patrika News
चित्तौड़गढ़

अवैध खनन करते पकड़ा, पांच सौ पौधे लगाने का भरवाया बॉण्ड

वन विभाग व कनेरा थाना पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए वन भूमि पर अवैध खनन करते पकड़े गए व्यक्ति से पांच सौ पौधे लगाने का बॉण्ड भरवाने के साथ ही ४१ हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया है।

चित्तौड़गढ़Jul 22, 2019 / 10:10 pm

jitender saran

chittorgarh

अवैध खनन करते पकड़ा, पांच सौ पौधे लगाने का भरवाया बॉण्ड

-40 हजार रूपए का जुर्माना
-अवैध खनन पर पहली बड़ी कार्रवाई
चित्तौडग़ढ़
वन विभाग व कनेरा थाना पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए वन भूमि पर अवैध खनन करते पकड़े गए व्यक्ति से पांच सौ पौधे लगाने का बॉण्ड भरवाने के साथ ही ४१ हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि में विजयपुर रेंज के वनकर्मियों को सूचना मिली कि वनखण्ड आजोता में राजस्व ग्राम हीरा जी का खेड़ा में वन भूमि पर खनन कर पत्थर निकाले जा रहे हैं। वनकर्मी मेघनाद व मंदराज मीणा मौके पर पहुंचे तो अवैध खननकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई व गाली-गलोच की और बाद में अवैध खनन कर निकाले गए पत्थरों को ट्रैक्टर में भरकर मौके से फरार हो गए। सोमवार को वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी विजयपुर राजेन्द्र कुमार शर्मा रेंज के स्टाफ व गश्ती दल के साथ कनेरा पहुंचे और वहां से थाने के स्टाफ को लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए गांव में दबिश दी। गांव के प्रबुद्धजन के सहयोग से आरोपी कैलाश पुत्र नारायण बंजारा से ४१ हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही उससे अवैध खनन करने पर पांच सौ पौधे लगाने का बॉण्ड भरवाया गया। वनकर्मियों से हाथापाई के मामले में कनेरा थाने में रिपोर्ट भी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो