चित्तौड़गढ़

हाइवे पर खुल गई डीजल की अवैध दुकानें, छापा पड़ा तो मिला चार हजार लीटर डीजल

रसद विभाग व पुलिस ने शनिवार देर रात कोटा-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भण्डारिया में एक जगह छापा मारकर वहां अवैध रूप से रखा करीब चार हजार लीटर डीजल जब्त किया है। छापे से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

चित्तौड़गढ़Aug 19, 2019 / 01:50 pm

jitender saran

हाइवे पर खुल गई डीजल की अवैध दुकानें, छापा पड़ा तो मिला चार हजार लीटर डीजल

-आरोपी हुआ मौके से फरार
चित्तौडग़ढ़
रसद विभाग व पुलिस ने शनिवार देर रात कोटा-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भण्डारिया में एक जगह छापा मारकर वहां अवैध रूप से रखा करीब चार हजार लीटर डीजल जब्त किया है। छापे से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार फोरलेन पर भण्डारिया व आसपास के ढाबों पर बरसों से अवैध डीजल-पेट्रोल बेचने का कारोबार फल फूल रहा है। यहां कभी-कभार कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद वापस यह अवैध कारोबार शुरू हो जाता है। शनिवार को देर रात जिला रसद विभाग की टीम व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी नवनीत बिहारी व्यास, सहायक उप निरीक्षक देवीलाल, जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मंजीतङ्क्षसह, हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी सोनी व भूपेन्द्रसिंह झाला ने भण्डारिया में एक स्थान पर छापा मारकर अवैध रूप से भण्डारण किए डीजल से भरे २१ ड्रम जब्त किए। इनमें करीब चार हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। इस संबंध में आरोपी भीलवाड़ा जिले के गंगरार थानान्तर्गत लाखोला निवासी और हाल भण्डारिया में रह रहे पन्नालाल (५५) पुत्र भूरालाल तेली को नामजद किया गया है। आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। रसद विभाग की ओर से जिला कलक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि पहले भी इस आरोपी को अवैध रूप से पेट्रोल डीजल का भण्डारण करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद इसने फिर यही काम शुरू कर दिया।

Home / Chittorgarh / हाइवे पर खुल गई डीजल की अवैध दुकानें, छापा पड़ा तो मिला चार हजार लीटर डीजल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.