scriptजांगिड़ को लगाया चित्तौडग़ढ़ एएसपी,शर्मा एपीओ | jangid is new asp chittorgarh, sharma apo | Patrika News

जांगिड़ को लगाया चित्तौडग़ढ़ एएसपी,शर्मा एपीओ

locationचित्तौड़गढ़Published: Apr 16, 2019 10:58:14 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागरिक अधिकार जयपुर सुखदेव जांगिड़ का स्थानान्तरण चित्तौडग़ढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर किया है।

chittorgarh

जांगिड़ को लगाया चित्तौडग़ढ़ एएसपी,शर्मा एपीओ



चित्तौडग़ढ़. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागरिक अधिकार जयपुर सुखदेव जांगिड़ का स्थानान्तरण चित्तौडग़ढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर किया है। इस सम्बन्ध में गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव (पुलिस) रामनिवास मेहता ने मंगलवार को आदेश जारी किए। आदेश में नवपदस्थापित अधिकारी जांगिड़ को अविलम्ब कार्यभार ग्रहण करवाने एवं चित्तौडग़ढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विपीन शर्मा को कार्यमुक्त कर पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखने के निर्देश दिए गए। एपीओ अवधि में उनका मुख्यालय रैंज उदयपुर होगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र से ६ अप्रेल को भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (डीआरओ) कक्ष में पांच से अधिक व्यक्तियों के प्रवेश से उत्पन्न विवाद में चुनाव आयोग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उप अधीक्षक एवं कोतवाली थाना प्रभारी के खिलाफ कार्र्रवाई का आदेश दिया था। इस आदेश पर पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा एवं कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह को पदस्थापन की प्रतीक्षा(एपीओ) में कर दिया। मीणा के स्थान आरएसी जयपुर में पदस्थ अश्विनीकुमार अत्रे को चित्तौडग़ढ़ पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह कोतवाली थाना प्रभारी के पद पर डूंगरपुर में अपराध सहायक शैलेन्द्रसिंह को लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो