चित्तौड़गढ़

जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर ना आए

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चित्तौड़गढ़Jan 25, 2019 / 11:30 pm

Nilesh Kumar Kathed

जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर ना आए



चित्तौडग़ढ़. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्यों व गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राजस्थानी लोक संस्कृति के रंग भी खूब दिखे। बच्चों ने जौ लौट के फिर घर ना आए, ये देश है वीर जवानों का आदि गानों की प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों के बाद विद्यार्थियों में सेल्फी लेने की भी होड रही। इस मौके पर जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस पर सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम होंगे। जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। इसमें सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सुबह ९:०५ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी देंगे।सामूहिक व्यायाम एवं जिम्नास्टिक, सामूहिक नृत्य, आर्कषक झांकियों का प्रदर्शन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ६६ प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे। दोपहर एक बजे से बैडन पावेल पार्क में स्काउट गाइड रैली होगी। इंदिरा गांधी स्टेडियम को सुरक्षा घेर में लिया जा चुका है।
 

Home / Chittorgarh / जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर ना आए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.