scriptट्रेन में छूटा जेवर-नकदी रखा पर्स महिला यात्री को लौटाया | Jewel-cash kept purse in train returned to female passenger | Patrika News

ट्रेन में छूटा जेवर-नकदी रखा पर्स महिला यात्री को लौटाया

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 19, 2019 02:02:38 pm

Submitted by:

jitender saran

मंदसौर से नीमच तक की यात्रा के दौरान टे्रन में छूटा पर्स रेलवे सुरक्षा बल चित्तौडग़ढ़ ने संबंधित महिला यात्री को लौटा दिया। पर्स में नकदी व सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे।

chittorgarh

ट्रेन में छूटा जेवर-नकदी रखा पर्स महिला यात्री को लौटाया

-रेलवे सुरक्षा बल ने ढूंढ निकाला पर्स
चित्तौडग़ढ़
मंदसौर से नीमच तक की यात्रा के दौरान टे्रन में छूटा पर्स रेलवे सुरक्षा बल चित्तौडग़ढ़ ने संबंधित महिला यात्री को लौटा दिया। पर्स में नकदी व सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे।
जानकारी के अनुसार संयम नगर निम्बाहेड़ा निवासी ऊषा पत्नी विजय मोरे यात्री गाड़ी नम्बर १९३३३ में मंदसौर से नीमच के लिए सवार हुई थी। वह नीमच रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गई, लेकिन उसका पर्स ट्रेन में ही भूल गई। मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रतलाम से सूचना मिलने पर आरपीएफ चित्तौडग़ढ़ से मोहम्मद इलियास ने ट्रेन के चित्तौडग़ढ़ पहुंचने पर सामान्य कोच में जांच की तो सीट पर पर्स पड़ा हुआ मिल गया। रविवार को संबंधित महिला यात्री ऊषा को सूचना देकर बुलाया और पूछताछ के बाद पर्स उसे लौटा दिया गया। पर्स में १२०४९ रूपए की नकदी, सोने की अंगूठी, टॉप्स, चार जोड़ी पायजेब, चांदी की चार अंगूठी व चांदी के मंदिर सहित करीब पचपन हजार के आभूषण थे, जो सुरक्षित मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो