scriptलोडिंग टैम्पो में शराब तस्करी, एस्कोर्टिंग करते एक गिरफ्तार | Liquor smuggling in loading tempo, one arrested while escorting | Patrika News

लोडिंग टैम्पो में शराब तस्करी, एस्कोर्टिंग करते एक गिरफ्तार

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 11, 2019 02:15:03 pm

Submitted by:

jitender saran

पारसोली थाना पुलिस ने लोडिंग टैम्पो में ले जाए जा रहे अवैध देशी शराब के साठ कर्टन जब्त कर एस्कोर्टिंग कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक कर्टन में 48 पव्वे होकर कुल 2880 पव्वे मय टैम्पो जब्त किए गए है।

chittorgarh

लोडिंग टैम्पो में शराब तस्करी, एस्कोर्टिंग करते एक गिरफ्तार

-टैम्पो चालक हुआ मौके से फरार
-60 कर्टन में 2880 पव्वे जब्त
-पारसोली थाना पुलिस की कार्रवाई
चित्तौडग़ढ़
पारसोली थाना पुलिस ने लोडिंग टैम्पो में ले जाए जा रहे अवैध देशी शराब के साठ कर्टन जब्त कर एस्कोर्टिंग कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक कर्टन में 48 पव्वे होकर कुल 2880 पव्वे मय टैम्पो जब्त किए गए है।
जानकारी के अनुसार पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में कोटा फोरलेन पर पारसोली थाने के बाहर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, जो नाकाबंदी देखकर मोटरसाइकिल को वापस घूमाकर भागने लगा। पुलिस जाप्ते ने उसे घेरा देकर रोका तो वह काफी घबराया हुआ नजर आ रहा था। इसी दौरान कोटा की तरफ से एक लोडिंग टैम्पो आता नजर आया, जिसका चालक टैम्पो खड़ा कर भाग छूटा। टैम्पो के बारे में पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल सवार घबरा गया। टैम्पो की तलाशी ली तो उसमें साठ कर्टन में भरे देशी शराब के २८८० पव्वे पाए गए, जिन्हें मय टैम्पो जब्त कर लिया। पूछाताछ में मोटरसाइकिल सवार छोटा खेड़ा थाना पारसोली निवासी छोटूलाल (२८) पुत्र नारायणलाल बलाई ने पुलिस को बताया कि वह छोटाखेड़ा निवासी भंवरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत के कहने पर टैम्पो की एस्कोर्टिंग कर रहा था। टैम्पो संगम मार्ग चित्तौडग़ढ़ निवासी कालूलाल भोई चला रहा था। भंवरसिंह ने उसे कहा कि एस्कोर्टिंग के दौरान यदि रास्ते में पुलिस दिखे तो टैम्पो चालक कालूलाल को फोन पर सूचना दे देना। पुलिस ने छोटूलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो