scriptअंतिम पलों तक होती रही मान-मनुहार, कुछ माने, कुछ डटे रहे | Manuhar was done till the last moment, some agreed, some stayed | Patrika News

अंतिम पलों तक होती रही मान-मनुहार, कुछ माने, कुछ डटे रहे

locationचित्तौड़गढ़Published: Nov 08, 2019 11:15:33 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी प्रक्रिया पूर्णचित्तौडग़ढ़ में 154 व निम्बाहेड़ा में 110 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेें

अंतिम पलों तक होती रही मान-मनुहार, कुछ माने, कुछ डटे रहे

अंतिम पलों तक होती रही मान-मनुहार, कुछ माने, कुछ डटे रहे


चित्तौडग़ढ़. नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद अब चित्तौडग़ढ़ नगर परिषद के ६० वार्डों के लिए १५४ प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए है।दो दिनों में २२ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामाकंन वापस ले लिया है।पहले दिन छह ने तो दूसरे दिन १६ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामाकंन वापस लिए। नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को भी दिनभर ऐसे पार्षद प्रत्याशी व नेता इसी जोड़-बाकी में लगे रहे कि कैसे भी करके उनको नुकसान पहुंचाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी से नामाकंन वापस लेने के लिए राजी कर लिया जाए। भाजपा या कांग्रेस के प्रत्याशी व उसके समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी को मनाने पर लगे रहे । रिश्तेदारों व मित्रों के माध्यम से संबंधित निर्दलीय प्रत्याशी को नाम वापस उठाने के लिए दबाव बनाने के प्रयास भी खूब होते रहे। नाम वापसी प्रक्रिया के बाद शहर में ३७ वार्डो में कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर की स्थिति है तो १४ वार्डो में त्रिकोणीय संघर्ष के हालात बन गए है। केवल ९ वार्ड ही ऐसे है जहां बहुकोणीय संघर्ष की स्थिति है। नाम वापसी प्रक्रिया के बाद सबसे रोचक मुकाबला वार्ड नंबर १६ में माना जा रहा है जहां पूर्र्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी सुरेश झंवर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश पोरवाल के साथ निर्दलीय के रूप में कभी उनके नजदीकी माने जाने वाले निलेश बल्दवा है।
सीधी टक्कर में किसको लाभ
इस बार अधिकतर वार्डो में सीधी टक्कर या निर्दलीय दमदार नहीं होने से तकरीबन परिस्थितयां वैसी ही है। ऐसे में सीधी टक्कर का लाभ किसे मिलेगा इसे लेकर कयास लगाए जा रहे है। कांग्रेस व भाजपा दोनों को उम्मीद है कि इससे उनको लाभ होगा। भाजपा में चुनाव की कमान विधायक चन्द्रभान सिंह व नगर मंडल चुनाव संयोजक पूर्व सभापति सुशील शर्र्मा के पास है। इधर, कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान पूर्र्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत के साथ सभापति संदीप शर्मा ने संभाली हुई है।

इन्होंने वापस लिए नाम
चित्तौडग़ढ़ रिटर्निंग अधिकारी तेजस्वनी राणा ने बताया कि नगर परिषद चुनाव में नाम वापसी प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को १६ निर्दलीय प्रत्याशियों से नामांकन पत्र वापस ले लिए। जिसमें वार्ड ५६ से हीरालाल सालवी, ४९ से मुकेश कुमार पाण्डिया, ४० से सलीम खान, इदरीस मोहम्मद, अकरम खान, वार्ड १० से राहुल लोहानी, वार्ड ३ से मोनिका सेन, ४१ से जीनत, २२ से विनोद सुखवाल, वार्ड ६ से जगदीश, वार्ड २९ से संगीता जैन, वार्ड ३७ से ओमप्रकाश एवं अनिल कुमार, वार्ड ५७ से आभा भोई, वार्ड १२ से चन्द्र प्रकाश खटोड़ एवं वार्ड ५९ से कमलेश ने अपना नामाकंन वापस ले लिया।

निम्बाहेड़ा में 28 वार्डो में भाजपा कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
नगरपालिका चुनाव दो दिवसीय नामकंन वापसी प्रक्रिया के तहत विभिन्न वार्डो से नामांकन प्रस्तुत करने वाले 23 निर्दलीय उम्मीदवारो ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। रिटर्निंग अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि पहले दिन गुरूवार को 9 एवं अंतिम दिन शुक्रवार को 14 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिये। शर्मा ने बताया कि शनिवार को चुनावी मैदाम में रहे प्रत्याशियों को प्रात: साढ़े 10 बजे से चुनाव चिंह आवंटित किये जाएंगे। अंतिम दिन जिन उम्मीदवारो ने नाम वापस लिये उनमें वार्ड नं. 41 से प्रहलाद तेली व देवीलाल, 25 से नवीन कुमार जैन, 40 से अयाज अहमद खान व शरीफ मेव, 1 से बशीलाल सोनी, 18 हेमंत कुमार, 23 से हीरालाल, 27 फिरोज, 21 दीपा शर्मा, 35 रमेश प्रजापत, 45 शकिला बी, 34 निखिल राव मराठा, 19 से इशरत जहां शामिल है।इसी के साथ 45 वार्डो में शेष रहे उम्मीदवारो की तस्वीर साफ हो गई। अब मैदान में 110 उम्मीदवार है, जिसमें 44 – 44 वार्डो में कांग्रेस व भाजपा व विभिन्न 22 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जेके सीमेंट की ऑफीसर्स कॉलोनी से जुडे 45 नम्बर वार्ड में दो निर्दलीय प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो