scriptMartyr Jawan Ladulal Sukhwal Last Rite in Chittorgarh | चित्तौड़ के लाल को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई, जगह-जगह श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग | Patrika News

चित्तौड़ के लाल को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई, जगह-जगह श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 17, 2023 07:47:11 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

लेह-लद्दाख में देश पर कुर्बान हुए चित्तौड़गढ़ के लाल लादूलाल को गुरुवार शाम उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। जिले के रूद गांव निवासी लादूलाल सुखवाल सेना की 16 राजपूत रेजिमेंट में नायक पद पर लेह-लद्दाख में तैनात थे।

Martyr Jawan Ladulal Sukhwal Last Rite in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़। लेह-लद्दाख में देश पर कुर्बान हुए चित्तौड़गढ़ के लाल लादूलाल को गुरुवार शाम उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। जिले के रूद गांव निवासी लादूलाल सुखवाल सेना की 16 राजपूत रेजिमेंट में नायक पद पर लेह-लद्दाख में तैनात थे। 15 अगस्त को ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.