चित्तौड़गढ़Published: Aug 17, 2023 07:47:11 pm
Kamlesh Sharma
लेह-लद्दाख में देश पर कुर्बान हुए चित्तौड़गढ़ के लाल लादूलाल को गुरुवार शाम उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। जिले के रूद गांव निवासी लादूलाल सुखवाल सेना की 16 राजपूत रेजिमेंट में नायक पद पर लेह-लद्दाख में तैनात थे।
चित्तौड़गढ़। लेह-लद्दाख में देश पर कुर्बान हुए चित्तौड़गढ़ के लाल लादूलाल को गुरुवार शाम उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। जिले के रूद गांव निवासी लादूलाल सुखवाल सेना की 16 राजपूत रेजिमेंट में नायक पद पर लेह-लद्दाख में तैनात थे। 15 अगस्त को ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया।