bell-icon-header
चित्तौड़गढ़

मास्क लग गए चेहरों पर, सेनिटाइज क्यों होते रहे महेंदी लगे हाथ

पांच माह का चातुर्मास शुरू होने से पहले सोमवार को भड़ल्या नवमी के अबूझ मुर्हुत पर बड़ी संख्या में शादियां हुई। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कई युवा जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। शादियों में आमंत्रितों की अधिकतम पचास की संख्या तय होने व कोरोना बचाव के एहतियाती उपाय करने का असर साफ दिखा। संख्या सीमित होने से कई रिश्तेदारों को शादियों में नहीं बुलाया जा सका। वर-वधु सहित प्रत्येक अतिथि के मास्क लगाने के साथ विवाह स्थल सेनिटाइज भी कराए गए।

चित्तौड़गढ़Jun 29, 2020 / 11:34 pm

Nilesh Kumar Kathed

1/3

चित्तौडग़ढ़ में सोमवार रात एक विवाह समारोह में पंडित, दुल्हा-दुल्हन सभी मास्क लगाए हुए।

2/3

चित्तौडग़ढ़ में सोमवार को गणगौर वाटिका में शादी के लिए प्रवेश करने वाले दुल्हा-दुल्हन की थर्मो स्क्रेनिंग जांच की गई।

3/3

चित्तौडग़ढ़ में सोमवार रात एक विवाह समारोह में मास्क लगाए दुल्हें की आरती उतारते वधु पक्ष के परिजन।

Hindi News / Photo Gallery / Chittorgarh / मास्क लग गए चेहरों पर, सेनिटाइज क्यों होते रहे महेंदी लगे हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.