चित्तौड़गढ़

आंदोलन की राह पर विद्यार्थी

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे बोरदा
स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सोमवार को
मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।

चित्तौड़गढ़Aug 25, 2015 / 06:53 am

कमल राजपूत

Chitor news

गंगरार। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे बोरदा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सोमवार को मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। साथ ही मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इससे पहले सुबह के समय विद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने शिक्षकों को मुख्य द्वार के बाहर ही रोक दिया। बाद में ताला जड़कर प्रदर्शन किया। यहां सरपंच पप्पू गुर्जर ने घटना की सूचना तहसीलदार गोपाल बंजारा व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को दी। इस पर डीईओ ने एक सप्ताह में समस्या समाधान का आश्वासन दिया। फिर सरपंच ने समझाइश कर विद्यार्थियों से ताला खुलवाया और शैक्षणिक कार्य शुरू हुआ।

यह है स्थिति
यहां करीब एक दशक पूर्व बोरदा के माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर एक पद प्रधानाचार्य, पांच-पांच व्याख्याता एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के अलावा तीन पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सृजित किए। यहां वर्तमान में 350 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। ऎसे में खाली पड़े व्याख्याताओं के तीन, द्वितीय श्रेणी के दो, तृतीय श्रेणी पदों के रिक्त होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हैं।

Hindi News / Chittorgarh / आंदोलन की राह पर विद्यार्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.