scriptफीस वसूली के विरोध में उतरे सांसद | MPs protest against fee collection | Patrika News

फीस वसूली के विरोध में उतरे सांसद

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 06, 2020 07:50:02 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़ जिला अभिभावक संघ के तत्वावधान में शहर के कई अभिभावकों ने साथ मिलकर कलक्ट्रेट चौराहे पर निजी स्कूलों की मनमर्जी, उनके जबरन फीस वसूली और ऑनलाइन शिक्षा के तहत घर पर बच्चों को स्कूल ड्रेस पहना कर पढ़ाई कराने जैसे तुगलकी आदेशों के खिलाफ सासंद सी.पी.जोशी की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया ।

फीस वसूली के विरोध में उतरे सांसद

फीस वसूली के विरोध में उतरे सांसद

चित्तौडग़ढ़ जिला अभिभावक संघ के तत्वावधान में शहर के कई अभिभावकों ने साथ मिलकर कलक्ट्रेट चौराहे पर निजी स्कूलों की मनमर्जी, उनके जबरन फीस वसूली और ऑनलाइन शिक्षा के तहत घर पर बच्चों को स्कूल ड्रेस पहना कर पढ़ाई कराने जैसे तुगलकी आदेशों के खिलाफ सासंद सी.पी.जोशी की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया ।
जिला अभिभावक संघ के जिला सह संयोजक चेतन गौड़ ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट चौराहा किए गए विरोध प्रदर्शन में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन को इन निजी शिक्षण संस्थानों पर तुरंत लगाम कसते हुए इन्हे पाबंद करने की कार्रवाई करनी चाहिए।
अभिभावक संघ के विजय सिंह राजावत ने बताया की अभिभावकों ने पिछले 7 दिन पूर्व में जिला कलक्टर को सीबीएसई बोर्ड व राजस्थान बोर्ड से सम्बंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । न ही किसी भी स्कूल को पाबंद किया गया है। स्कूल प्रबंधको द्वारा लगातार अभिभावकों को फोन करके कोरोना कॉल अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर की अग्रीम फीस जमा कर ली गई है और या चेक प्राप्त कर लिए गए हैं । अभिभावकों ने बताया की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों को घर पर ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान स्कूल ड्रेस पहनकर शिक्षा ग्रहण करने का आदेश दिया गया यह सभी स्कूलों का स्कूल की ड्रेस बेचने वाले व्यापारियों के साथ साठगांठ व कमीशन का खेल है । जिसमें अभिभावक आनलाइन शिक्षा के नाम पर कभी मोबाइल खरीदने एवं कभी फीस जमा करवाने जैसे फोन कॉल करके उनको जबरन परेशान किया जा रहा है । जिला अभिभावक संघ के जिला संयोजक निलेश बल्दवा ने बताया कि अगर निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों को फीस और ड्रेस तथा ऑनलाइन शिक्षा के लिए बाध्य किया जाएगा तो ऐसे निजी शिक्षण संस्थानों के स्कूल प्रबंधन समिति एवं जिला प्रशासन के खिलाफ से शिक्षण संस्थानों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। । इस विरोध के दौरान जिला अभिभावक संघ के संरक्षक मण्डल सदस्य लोकेश त्रिपाठी, पवन पटवारी, अशोक जोशी, पूर्व पार्षद जिला संयोजक निलेश बल्दवा, पंकज मोदी पूर्व पार्षद प्रदीप काबरा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो