scriptजेसीबी का पंजा अतिक्रमण पर चला, ढहाया दिवारों को | nagar parishad action again encroachment in gandhai nagar area | Patrika News

जेसीबी का पंजा अतिक्रमण पर चला, ढहाया दिवारों को

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 14, 2019 10:52:00 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए गांधी नगर क्षेत्र की कच्ची बस्ती भीलो की झोपडिय़ा में एक भूखंड पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाकर जेसीबी से दिवारों को ढहाया

chittorgarh

जेसीबी का पंजा अतिक्रमण पर चला, ढहाया दिवारों को


चित्तौडग़ढ़.नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए गांधी नगर क्षेत्र की कच्ची बस्ती भीलो की झोपडिय़ा में एक भूखंड पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाकर जेसीबी से दिवारों को ढहाया। अवैध निर्माण की सूचना पर अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा तो वहां पर एक भूखंड पर अवैध निर्माण हो रहा था जिसपर निर्माण रुकवार कर लोहे की खिड़कियां जब्त कर जेसीबी से दिवारों को ढहाया गया लेकिन उसी भूखंड में बने एक कमरें को छोड़ दिया। नगर परिषद के अतिक्रमण के प्रभारी शैलेंद्रसिंह ने बताया कि वहां पर महिलाएं विरोध में आ गई थी लेकिन महिला सुरक्षाकर्मी नहीं होने से छोडऩा पड़ा। उन्होंने बताया कि कमेटी के द्वारा सरकारी भूमि किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व दस्ता शरद झंवर की शिकायत पर अप्सरा टॉकिज के पीछे पहुंचे वहां पर भूखंड की साइज को लेकर चल रहे विवाद के बाद मौके पर काम रुकवा कर पाबंद किया है। प्रभारी शैलेंद्रसिंह ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान देवेंद्र सिंह, नगर नियोजन नंदकिशोर चंगेरिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो