scriptनव मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान | New voters voted the most | Patrika News

नव मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान

locationचित्तौड़गढ़Published: Dec 02, 2020 08:07:20 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़ . पंचायतीराज चुनाव के अभी तक हुए तीन चरणों के चुनाव में पहली बार तृतीय चरण में युवा नव मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो को मतदान करने में पीछे छोड़ दिया। पहले एवं द्वितीय चरण में बुजुर्गों ने अन्य उम्र के मतदाताओं से अधिक मतदान कर चौकाया था। हालाकि तृतीय चरण में भी युवाओं और बुजुर्गों के मध्य महज़ 0.47 प्रतिशत का ही अंतर है। तृतीय चरण में सर्वाधिक 1131 दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना वोट डाला हैं।

नव मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान

नव मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान

चित्तौडग़ढ़ . पंचायतीराज चुनाव के अभी तक हुए तीन चरणों के चुनाव में पहली बार तृतीय चरण में युवा नव मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो को मतदान करने में पीछे छोड़ दिया। पहले एवं द्वितीय चरण में बुजुर्गों ने अन्य उम्र के मतदाताओं से अधिक मतदान कर चौकाया था। हालाकि तृतीय चरण में भी युवाओं और बुजुर्गों के मध्य महज़ 0.47 प्रतिशत का ही अंतर है। तृतीय चरण में सर्वाधिक 1131 दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना वोट डाला हैं।
जिला सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा तृतीय चरण के जारी अंतिम आकड़ों के अनुसार जिले की तीनों पंचायत समितियों बड़ीसादड़ीए डूंगलाए भदेसर में 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। इन पंचायत समितियों में 2 लाख 46 हजार 439 मतदाताओं में से 1 लाख 68 हजार 178 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। कुल मतदान करने वाले मतदाताओं ने 70ण्58 प्रतिशत पुरूष एंव 65.85 प्रतिशत महिला मतदाता हैं।
सर्वाधिक मतदान बड़ीसादड़ी पंचायत समिति में
तीनो पंचायत समितियों में से सर्वाधिक मतदान बड़ीसादड़ी पंचांयत समिति में 70.55 प्रतिशत हुआ। यहां पर पुरूष मतदाताओं ने 72.14 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं ने 68.94 प्रतिशत ने मत डाला। डूंगला पंचायत समिति में हुऐं 64.62 प्रतिशत मतदान में पुरूष मतदाताओं ने 67.00 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं ने 62.18 प्रतिशत तथा भदेसर पंचायत समिति में हुऐं 69.46 प्रतिशत मतदान में पुरूष मतदाताओं ने 72.40 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं ने 66.43 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया।
नव मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान

तीनो पंचायत समितियों के औसत मतदान 68.24 प्रतिशत की तुलना में 18 वर्ष से 20 वर्ष के 73.89 प्रतिशत युवा नव मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। यानि की करीब 5.65 प्रतिशत युवा नव मतदाताओं ने औसत से अधिक मतदान किया। सबसे कम मतदान 20 वर्ष से ऊपर एवं 35 वर्ष तक के मतदाताओं का 62.70 प्रतिशत रहा हैं। 35 वर्ष से ऊपर एवं 60 वर्ष तक के 69.91 प्रतिशत मतदाताओं ने तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 73.42 प्रतिशत बुजुर्गो ने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। नव मतदाताओं और बुजुर्गो मतदाताओं के बीच महज 0ण्47 प्रतिशत का अन्तर रहा।
महिला आरक्षित वार्डों में महिलाएं पीछे
पंचायतीराज चुनाव 2020 में तीनो पंचायत समितियों के महिला आरक्षित वार्डों में ही महिला मतदाताओं ने पुरूषों की तुलना में कम मतदान किया। यह अन्तर 3 से 5 प्रतिशत मतदान तक रहा। महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों में बड़ीसादड़ी में 74.41 प्रतिशत पुरूष और 71.41 प्रतिशत महिला मतदाताओं नेए डूंगला में 67.47 प्रतिशत पुरूष और 63.17 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने एवं भदेसर में 73.47 प्रतिशत पुरूष और 68.80 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
1131 दिव्यांगों ने किया मतदान
तीनों पंचायत समितियों के कुल 1131 दिव्यांग मतदाताओं में से 467 ने बिना किसी की सहायता से मतदान किया वहीं 664 ने पीओ की सहायता से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 1131 दिव्यांग मतदाताओं मे से 343 नेत्रहीन एवं 788 विकलांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
26 प्रतिशत ने मतदाता पहचान पत्र से डाला वोट
दोनो पंचायत समितियों में डाले गये कुल 1 लाख 68 हजार 178 मतदाताओं में से करीब 26 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र का उपयोग किया। कुल मतदाताओं में से 44889 मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र और 123289 मतदाताओं ने अन्य पहचान दस्तावेजों का उपयोग किया।
बूथों पर अधिकतम 90 एवं न्यूनतम 42.33 प्रतिशत मतदान
जिले में तीनो पंचायत समितियों क्रमश: बड़ीसादड़ी, डंूगला एवं भदेसर में जहां औसत मतदान 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं भदेसर पंचायत समिति के बूथ नम्बर 82 राउमावि नाहरगढ़ पूर्वी भागद्ध पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ। तृतीय चरण के चुनाव में यह सर्वाधिक मतदान वाला बूथ रहा हैं वहीं न्यूनतम पंचायत समिति बड़ीसादड़ी के बूथ संख्या 72 राउमावि बांसी कक्ष संख्या 16 पर 42.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इन पंचायत समितियों में सर्वाधिक मतदान के क्रम में बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के बूथ नम्बर 58 राउमावि अमीरामा बांया भाग पर 85.74 प्रतिशत, डूंगला पंचायत समिति के बूथ नम्बर 15 राउमावि नाड़ा खेड़ा कक्ष संख्या 6 पर 83.59 प्रतिशत हुआ। इस प्रकार न्यूनतम मतदान के क्रम में भदेसर पंचायत समिति के बूथ नम्बर 35 राजकीय आदर्श उप्रावि भादसोड़ा पश्चिमी भाग 2 पर 50 प्रतिशत, डूंगला पंचायत समिति के बूथ नम्बर 12 राउमावि नेगडिय़ा कक्ष संख्या 5 पर 42.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
10 बूथों पर 20 से 50 प्रतिशत मतदान रहा
कुल 344 पोलिंग बूथां में से 10 बूथ ऐसे रहे जिनमें मतदान प्रतिशत 20 से 50 प्रतिशत के बीच रहा जिनमें बड़ीसादड़ी पण्सण् के 3ए डूंगला पण्संण् के 6 और भदेसर पंस के 1 बूथ शामिल है। उक्त पंचायत समितियों में 324 बूथ ऐसे रहे जिनमें 50 से 85 प्रतिशत मतदान हुआ जिनमें जिनमें बड़ीसादड़ी पण्सण् के 110, डूंगला पण्संण् के 103 और भदेसर पंस के 111 बूथ शामिल है। बड़ीसादड़ी पण्सण् के 2 और भदेसर पंण्सण् के 8 बूथ ऐसे हैं जहां मतदान 85 प्रतिशत से अधिक हुआ।
आरक्षित वार्डों मे बड़ीसादड़ी में सर्वाधिक मतदान
दोनों पंचायत समितियों में आरक्षित वार्डों के मतदान आंकड़ों में बड़ीसादड़ी पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान हुआ है। अनुसूचित जाति के आरक्षित वार्डों में बड़ीसादड़ी में 69.97 प्रतिशत पुरूष और 64.19 प्रतिशत महिला मतदाताओं नेए डूंगला में 58.07 प्रतिशत पुरूष और 51.97 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने एवं भदेसर में 69.05 प्रतिशत पुरूष और 58.05 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
अनुसूचित जन जाति के आरक्षित वार्डो में बड़ीसादड़ी में 66.87 प्रतिशत पुरूष और 64.19 प्रतिशत महिला मतदाताओं नेए डूंगला में 65.26 प्रतिशत पुरूष और 54.95 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने एवं भदेसर में 72ण्24 प्रतिशत पुरूष और 61.52 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो