scriptअब झंझेरिया तालाब व झाला बावड़ी की होगी सफाई | Now Jhanjheria pond and Jhala stepwell will be cleaned | Patrika News

अब झंझेरिया तालाब व झाला बावड़ी की होगी सफाई

locationचित्तौड़गढ़Published: Jun 13, 2021 10:08:41 am

Submitted by:

jitender saran

जिला कलक्टर ने बावडिय़ों और तालाबों की सफाई और जीर्णोद्धार को लेकर अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने शनिवार को झाला बावड़ी व झंझेरिया तालाब का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए।

अब झंझेरिया तालाब व झाला बावड़ी की होगी सफाई

अब झंझेरिया तालाब व झाला बावड़ी की होगी सफाई

चित्तौडग़ढ़
जिला कलक्टर ने बावडिय़ों और तालाबों की सफाई और जीर्णोद्धार को लेकर अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने शनिवार को झाला बावड़ी व झंझेरिया तालाब का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए।
चित्तौड़ दुर्ग पर तालाबों, कुण्ड व बावडिय़ों की सफाई के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश देने के बाद शनिवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा शहर की झाला बावड़ी और झंझेरिया तालाब पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यहां सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस बावड़ी को ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद कलक्टर झांझरिया तालाब पहुंचे, जहां नगर विकास न्यास सचिव सी डी चारण के साथ चर्चा के बाद सफाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मानसून से पहले साफ-सफाई का काम हो जाए, ताकि जल स्त्रोंतों में बारिश का स्वच्छ जल भर सके। इस दौरान नगर परिषद और न्यास के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो