अब विधिक सेवा की मॉडल योजना का किसको मिलेगा लाभ, आप भी जानिए
राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पंचायत समिति मुख्यालय कपासन में ऑन लाइन विधिक सेवा शिविर मॉडल योजना म्हरी योजना, म्हारो अधिकार का आयोजन इसी माह किया जाएगा।
शिविर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

चित्तौडग़ढ़
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार ओझा ने कपासन मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की गई। ओझा ने अधिकारियों को योजनाओं के पात्र लोगों के चयन के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी कपासन विनोद कुमार को लोगों के चयन के लिए मोबाइल ई-मित्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि जहां भी किसी योजना का लाभार्थी मिले, उससे मौके पर ही ऑन लाइन आवेदन करवाया जा सके। ओझा ने बताया कि ऑन लाइन विधिक सेवा शिविर का दिन तय करने से पहले दस दिन तक लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद पांच दिन तक फीडबेक लिया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को ऑन लाइन शिविर में लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग लोगों के चयन में प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटीयर्स का भी सहयोग ले सकते हैं। उपखण्ड अधिकारी कपासन ने शिविर के लिए अधिकाधिक लोगों को चिन्हित करने का भरोसा दिलाया। वीडियो कांफें्रस में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अश्विनी शर्मा, उपश्रम आयुक्त करण सिंह ने अपने अपने विभाग की जानकारी साझा की। उन्होंने कपासन क्षेत्र में लोगों को लाभान्वित करने पर कार्य योजना से अवगत कराया।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज