scriptदूसरे दिन भी गम्भीरी बांध के चार गेट खोले | On the second day also, four gates of Gambhiri Dam were opened. | Patrika News

दूसरे दिन भी गम्भीरी बांध के चार गेट खोले

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 21, 2021 10:13:21 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

निम्बाहेड़ा. गम्भीरी बांध पर मध्यप्रदेश के जावदा के पास स्थित मोरवन बांध व बांध से जुडी नदियों से बढती आवक के चलते मंगलवार को लगभग पौने 6 बजे 2 वर्टिकल गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इसके बाद दो और सहित कुल चार गेट खोले गए।

दूसरे दिन भी गम्भीरी बांध के चार गेट खोले

दूसरे दिन भी गम्भीरी बांध के चार गेट खोले

निम्बाहेड़ा. गम्भीरी बांध पर मध्यप्रदेश के जावदा के पास स्थित मोरवन बांध व बांध से जुडी नदियों से बढती आवक के चलते मंगलवार को लगभग पौने 6 बजे 2 वर्टिकल गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इसके बाद दो और सहित कुल चार गेट खोले गए।
जल संसाधन विभाग के एईएन राधेश्याम जाट ने बताया कि फिलहाल 1.02 फीट की बांध पर चादर चल रही है। उन्होंने बताया कि पानी की बढ़ती आवक का आकलन करने के बाद और भी गेट खोले जा सकते हैं। इससे पूर्व एईएन जाट एवं जेईएन राजेश कुमार गुर्जर ने बाड़ी के पास स्थित बाड़ी मानसरोवर बांध का भी जायजा लिया व वहां तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाड़ी बांध में 5 मीटर भराव क्षमता के मुकाबले 3.20 मीटर भराव का गेज यथावत बना रहा। इससे पूर्व सोवमार को गंभीरी बांध के ऑवरफ्लो होने पर चार पुराने गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी। रात्रि को पानी की आवक कम पड़ते ही गेट बंद कर दिए गए थे। इसी क्रम में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही मौसम खुला रहा तथा दोपहर में तेज धूप निकली। इसके बाद शाम 5 बजे बाद घने बादल छा गए व बिजली की चमक के साथ ही मामूली बारिश हुई। दूसरी तरफ गम्भीरी बांध क्षेत्र सहित विभिन्न गांवों में अच्छी बारिश होने की खबरें है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो