scriptपिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार | One accused arrested with pistol and eight live cartridges | Patrika News
चित्तौड़गढ़

पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस पिछले एक साल में 19 पिस्टल, 20 मैगजीन, 13 जिन्दा कारतूस बरामद कर चुकी है।

चित्तौड़गढ़Jan 22, 2022 / 09:38 pm

jitender saran

पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़
जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस पिछले एक साल में 19 पिस्टल, 20 मैगजीन, 13 जिन्दा कारतूस बरामद कर चुकी है।
उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर अवैध हथियारों की धर-पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी फूलचंद टेलर ने एक टीम का गठन कर सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार के नेतृत्व में सिपाही सुमित कुमार, सत्यवीरसिंह, संदीप कुमार को शामिल किया। एएसआई सूरज कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में रानीखेड़ा चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने की फिराक में खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार होने की आशंका है। सूचना पर सूरज कुमार टीम सहित रानी खेड़ा चौराहा पहुंचे, जहां मुखबीर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति खड़ा नजर आया। यह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ लिया। नाम-पता पूछने पर उसने खुद को रानीखेड़ा निवासी नगजीराम (५२) पुत्र हाबूलाल पूर्बिया होना बताया। तलाशी में उसकी जेब में अवैध पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस मिले। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। उससे जब्तशुदा पिस्टल व कारतूस की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि सदर थाना पुलिस पिछले करीब एक साल में कुल १९ पिस्टल, २० मैगजीन व १३ जिन्दा कारतूस जब्त कर चुकी है। इसके अलावा 10 पिस्टल व 20 मैगजीन बनाकर बेचने वाले आरोपी को बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो