scriptमहिला की हत्या कर शव रोड़ी में दबाने का एक और आरोपी गिरफ्तार | One more accused arrested for killing a woman and pressing her body | Patrika News

महिला की हत्या कर शव रोड़ी में दबाने का एक और आरोपी गिरफ्तार

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 14, 2019 11:20:27 pm

Submitted by:

jitender saran

जिले के निकुंभ थानान्तर्गत साल का खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसी की रोड़ी में शव दबाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मध्यप्रदेश के शिवगढ़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

महिला की हत्या कर शव रोड़ी में दबाने का एक और आरोपी गिरफ्तार

महिला की हत्या कर शव रोड़ी में दबाने का एक और आरोपी गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़
जिले के निकुंभ थानान्तर्गत साल का खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसी की रोड़ी में शव दबाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मध्यप्रदेश के शिवगढ़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार साल का खेड़ा निवासी शंभूलाल (२४) पुत्र स्व. गोटू गायरी ने २७ अगस्त २०१९ को निकुंभ थाने में रिपोर्ट दी कि वह १६ अगस्त को पैदल यात्रा पर रामदेवरा चला गया था। उसकी पत्नी भी पीहर चली गई थी। जबकि छोटा भाई भैरू परिवार सहित पूना में रहता है। प्रार्थी २७ अगस्त को यात्रा पूरी कर घर लौटा तो उसकी मां सोसर (५५) नहीं मिली। शंभूलाल ने रिपोर्ट में मां की हत्या की आशंका जताते हुए अपने ही चचेरे भाई दलीचंद पुत्र नारू गायरी, लेहरूलाल पुत्र नारू गायरी व हीरालाल पुत्र नारू गायरी पर संदेह जताया था।
संदिग्ध मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल के आधार पर दलीचंद, उसके भाई लेहरूलाल व हीरालाल से पूछताछ की तो दलीचंद ने पुलिस को बताया कि सोसर की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को उसकी की रोड़ी में दबा दिया था। दलीचंद की निशानदेही पर पुलिस ने रोड़ी में दबा शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया था। मोबाइल कॉल डिटेल मिलने के बाद सोसर की हत्या में राज्य से बाहर के बदमाशों के शामिल होने की भी बात सामने आई थी। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी दलीचंद से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि उसने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शिवगढ़ गांव के रहने वाले जवानसिंह पुत्र समरथलाल गुर्जर के साथ मिलकर अपनी ताई सोसर की हत्या कर दी और बाद में शव को रोड़ी में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी जवानसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के बाद सोसर के घुटने के नीचे से दोनों पैर व बायां हाथ काटा था या नहीं। आरोपी दलीचंद ने पुलिस को बताया कि वह रतनलाम में पानी बताशे का ठेला लगाता था, तब उसकी दोस्ती जवानसिंह से हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो