scriptबंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत | One worker dies, the other unconscious | Patrika News

बंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 22, 2022 06:19:21 pm

Submitted by:

jitender saran

शहर में चंदेरिया थानान्तर्गत ओद्यौगिक क्षेत्र स्थित एक मार्बल फैक्ट्री के बंद कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई और दूसरा अचेत हो गया, जिसे उपचार के लिए सांवलियाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए।

बंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत

बंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत,बंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत,बंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत,बंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत,बंद कमरे में जलती सिगड़ी से घुटा दम, एक श्रमिक की मौत, दूसरा अचेत

चित्तौडग़ढ़
शहर में चंदेरिया थानान्तर्गत ओद्यौगिक क्षेत्र स्थित एक मार्बल फैक्ट्री के बंद कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई और दूसरा अचेत हो गया, जिसे उपचार के लिए सांवलियाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के अनुसर नारेला निवासी मदनलाल (३५) पुत्र नानू उर्फ नानालाल खटीक व बोलों का सांवता निवासी रतनलाल (२५) पुत्र सोहनलाल कीर ओद्यौगिक क्षेत्र स्थित हनी मार्बल में काम करते थे। शुक्रवार रात को दोनों फैक्ट्री के एक कमरे में सिगड़ी जलाकर अलाव ताप रहे थे। बाद में कमरे में सिगड़ी जलती छोड़कर दोनों दरवाजा बंद करके सो गए। इससे दम घुटने के कारण मदनलाल खटीक और रतनलाल अचेत हो गए। जानकारी मिलने पर फैक्ट्री के चौकीदार ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी और दोनों को सांवलिया जी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मदनलाल को मृत घोषित कर दिया। रतनलाल का उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर नारेला गांव से सहदेवसिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण व खटीक समाज से कन्हैयालाल खटीक सहित लोग सांवलिया जी अस्पताल पहुंच गए और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात पर अड़ गए। पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज, चंदेरिया थाना प्रभारी कैलाशचन्द्र भी पुलिस जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंचे। बाद में चित्तौडग़ढ़ मार्बल एण्ड ग्रेनाइट उद्योग संस्थान के पदाधिकारियों सहित फैक्ट्री संचालक अशोक समदानी, जमनालाल डाड, नरेन्द्र बल्दवा, राजेश इनाणी, राजेश जोशी, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन आदि भी अस्पताल पहुंचे। करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में मुआवजे को लेकर वार्ता का दौर चलता रहा। इस दौरान कुछ देर के लिए गहमा-गहमी का माहौल भी हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद उप अधीक्षक बुद्धराज व चंदेरिया थाना प्रभारी ने मामला संभाल लिया। करीब दो घंटे बाद दोनों पक्षों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनी। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो