scriptआधे ही पहुंचे परीक्षा देने | only half arrived to take the exam | Patrika News
चित्तौड़गढ़

आधे ही पहुंचे परीक्षा देने

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए बुधवार को आयोजित हुई आरएएस प्री परीक्षा में आधे परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा केन्द्रों गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। महिला परीक्षार्थियों को केवल पतली चूडिय़ां ही पहनकर प्रवेश दिया गया।

चित्तौड़गढ़Oct 27, 2021 / 10:31 pm

Avinash Chaturvedi

आधे ही पहुंचे परीक्षा देने

आधे ही पहुंचे परीक्षा देने

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए बुधवार को आयोजित हुई आरएएस प्री परीक्षा में आधे परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा केन्द्रों गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। महिला परीक्षार्थियों को केवल पतली चूडिय़ां ही पहनकर प्रवेश दिया गया।
आरएएस प्री परीक्षा के लिए बुधवार सुबह ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर कतारे लग गई। परीक्षा से पूर्व पुलिस एवं शिक्षकों ने उनकी गहन जांच की और हाथ में पहने धागे एवं कान के टॉप्स, पायजेब आदि खुलवा लिए गए। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल १०५९८ परीक्षार्थी पंजीबद्ध थे। इनमें से परीक्षा देने के लिए ५२९७ परीक्षार्थी ही पहुंचे। जो करीब ४९.९८ प्रतिशत उपस्थिति थी।
कड़ी रही सुरक्षा
परीक्षा केन्दा्रें के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए। प्रवेश के पूर्व ही परीक्षार्थी के बेग एवं अन्य सामान को केन्द्र के बाहर रखवा दिया गया।

तीस केन्द्रों पर हुई परीक्षा
जिले में कुल तीस परीक्षा केन्द्रों पर आरएएस प्री की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसमें से २२ केन्द्र जिला मुख्यालय पर थे और आठ केन्द्र कपासन एवं निम्बाहेड़ा में तैयार किए गए।

बस स्टैण्ड पर लगा मेला
आरएएस प्री परीक्षा के खत्म होने के साथ ही बस स्टैण्ड पर मेला सा लग गया। यहां पर बाहर से आए परीक्षार्थी अपने-अपने गन्त्व्य पर जाने के लिए बस सटैण्ड पर पहुंचे और बसों में जैसे भी सीट मिले उसे रोकने के लिए प्रयास किया। कई युवाक तो बसों की खिड़कियों से ही बस में प्रवेश करते देखे गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो