प्लास्टिक की बोतल में अफीम तस्करी, एक गिरफ्तार
यहां कलक्ट्रेट चौराहे के पास न्यायालय के सामने बस में बैठकर भागने की फिराक में खड़े एक तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने उसके कब्जे से प्लास्टिक की बोतल में छिपाकर ले जाई जा रही एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की है।

- आधी रात में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
-न्यायालय के सामने से आरोपी को किया गिरफ्तार
चित्तौडग़ढ़
यहां कलक्ट्रेट चौराहे के पास न्यायालय के सामने बस में बैठकर भागने की फिराक में खड़े एक तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने उसके कब्जे से प्लास्टिक की बोतल में छिपाकर ले जाई जा रही एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की है। कोतवाल शैलेन्द्रसिंह को रविवार देर रात मुखबीर से सूचना मिली कि न्यायालय के सामने बने बस स्टॉप पर सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक प्रौढ खड़ा है, जिसके कंधे पर लटकी थैली में अफीम है। सूचना विश्वसनीय होने से कोतवाल सहित हेड कांस्टेबल कैलाशचन्द्र, सिपाही पृथ्वीपालसिंह व राजेन्द्रसिंह रात पौने बारह बजे न्यायालय के सामने बने बस स्टॉप पर पहुंचे, जहां मुखबीर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति खड़ा था। यह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे जाप्ते ने घेरा देकर पकड़ लिया। पूछताछ में इसने खुद को जोधपुर जिले के लूणी थानान्तर्गत भगतासनी निवासी लादूराम (४८) पुत्र भानाराम विश्नोई होना बताया। पुलिस ने उसके कंधे पर लटकी कपड़े की थैली की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक की बोतल रखी हुई मिली। बोतल के पेंदे पर टेप लिपटी हुई थी। पुलिस ने इसे हटाकर देखा तो उसमें से एक प्लास्टिक की थैली निकली, जिसमें अफीम रखी हुई मिली। जिसका तोल करवाने पर एक किलो तीन सौ ग्राम हुआ। पुलिस ने अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी अनिल जोशी को सौंपी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज