चित्तौड़गढ़

पैंथर ने खेत पर बंधे बछड़े का किया शिकार

निकटवर्ती घोसुण्डा गांव में खेत पर बंधे बछड़े का पैंथर ने शिकार कर लिया। क्षेत्र में पिछले काफी समय से पैंथर की आवाजाही से दहशत का माहौल है।

चित्तौड़गढ़Feb 12, 2021 / 02:21 pm

jitender saran

पैंथर ने खेत पर बंधे बछड़े का किया शिकार

चित्तौडग़ढ़
जानकारी के अनुसार घोसुण्डा गांव में ओमप्रकाश जैन के खेत पर बंधे बछड़े का बुधवार रात पैंथर ने शिकार कर लिया। सूचना मिलने पर डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पैंथर की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चल पाया। मृत बछड़े का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया। संबंधित किसान को मृत बछड़े का मुआवजा देने की मांग की गई है। मौके पर मौजूद डेयरी अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों से बात की और भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो, यह सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान सरपंच रणजीत सिंह भाटी, दिनेशचन्द्र शर्मा, घीसू भोई, उप सरपंच सीपी न्याती, सरपंच दिनेश, वन विभाग से मनोज शर्मा, डॉ. मनीष, सिपाही रतनलाल अहीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। गौरतलब है कि इससे पहले घोसुण्डा बांध पर पैंथर देखा गया था। इसके बाद वन विभाग ने रिठोला गांव स्थित एक खेत से घायल पैंथर को रेस्क्यू किया था। इस क्षेत्र में पैंथर की आवाजाही लंबे समय से बनी हुई है, इससे ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पैंथर को पकडऩे की मांग की है।

Home / Chittorgarh / पैंथर ने खेत पर बंधे बछड़े का किया शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.