scriptपत्रिका का सामाजिक सरोकार का पक्ष मजबूत | patrika ka saamaajik sarokaar ka paksh majaboot | Patrika News

पत्रिका का सामाजिक सरोकार का पक्ष मजबूत

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 21, 2020 11:56:06 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

निम्बाहेड़ा. उपखण्ड कार्यालय पर राजस्थान पत्रिका की ओर सेप्रकाशित आरती संग्रह पुस्तिका का विमोचन बुधवार को एसडीएम चंद्रशेखर भण्डारी ने किया।

पत्रिका का सामाजिक सरोकार का पक्ष मजबूत

पत्रिका का सामाजिक सरोकार का पक्ष मजबूत

पत्रिका का सामाजिक सरोकार का पक्ष मजबूत
निम्बाहेड़ा. उपखण्ड कार्यालय पर राजस्थान पत्रिका की ओर सेप्रकाशित आरती संग्रह पुस्तिका का विमोचन बुधवार को एसडीएम चंद्रशेखर भण्डारी ने किया। पत्रिका के मीडिया न्यूज एजेंसी की ओर से पुस्तिका में संकलित की गई विभिन्न आरती संग्रहण को बेहद उपयोगी बताते हुए राजस्थान पत्रिका के प्रयास की सराहना करते हुए भण्डारी ने कोविड – 19 की चर्चा करते हुए नवरात्र पर श्रद्धालुओं को भीड भाड वाले धार्मिक स्थलो पर पूजा अर्चना के लिए जाने के बजाए अपने अपने घरो में ही सुरक्षित रह कर पूजा अर्चना करने का संदेश दिया। उन्होने कोरोना संक्रमण के इस दौर में राजस्थान पत्रिका द्वारा जन जागृति के लिए प्रकाशित किए जा रहे समाचारों को सार्थक बताते हुए कहा कि इससे आमजनो में नो मास्क, नो एन्ट्री अभियान के प्रति सकारात्मक जागृति आ रही है। उन्होने कहा कि राजस्थान पत्रिका का सामाजिक सरोकार का पक्ष बेहद मजबूत है। आरती संग्रह पुस्तिका के विमोचन अवसर पर राजस्थान पत्रिका के सीनियर एक्जूक्यूटिव नारायण प्रजापत, वितरण प्रभारी राजेन्द्र मेनारियां, निम्बाहेड़ा संवाददाता तरुण सालेचा, मीडिया न्यूज एजेंसी के संचालक अनिल वैष्णव आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो