बेगूं. हिंदू नववर्ष नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 मनाया गया। आदर्श मंदिर माध्यमिक विद्यालय के सदस्यों ने लालबाई फूलबाई चौक में अखंड भारत का मानचित्र बनाकर रंगोली से सजाकर 121 दीप जलाकर उजियारा किया।
दीपदान कर भारत माता की आरती की। प्रधानाचार्य सिद्धि शंकर व्यास, प्रबंध समिति के सचिव इंद्र देव सेन, कोमल कुमार आंचलिया, गोपाल कृष्ण, दीपक अग्रवाल, प्रधानाचार्य भगवान लाल शर्मा, अधिवक्ता सुरेश चंद्र टेलर, चंद्र प्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र भारद्वाज, मुकेश कुमार खटीक, राकेश ओझा आदि मौजूद थे। सुबह युवकों ने भगवा ध्वज लेकर वाहन रैली निकाली। नगर में घरों घरों पर भगवा ध्वज लगा कर नव वर्ष का स्वगात किया।
आकोला. हिन्दू नव वर्ष नव सवंत्सर की मंगल प्रभात पर मुनि प्रसन्नकुमार ने मंगल पाठ सुनाया। तेरापंथ भवन में मुनि प्रसन्नकुमार ने शुभ संकल्पों के साथ मंगल पाठ सुनाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को 5 शुभ संकल्प कराए जिसमें अहिंसक चेतना जगाने व कू्ररता अपराध नहीं करने, साम्प्रदायिक सौहार्द, सद्भाव व चेतना का विकास करने, स्वास्थ्य चेतना जगाने व आरोग्य जागरूकता जगाने, तनाव मुक्त जीवन शैली व संयम जीवन शैली का विकास करने का संकल्प कराया। इससे पूर्व शुक्रवार रात्रिकालीन प्रवचन के दौरान सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने मुनिश्री से 14 अप्रेल को सकल जैन समाज की अगुवाई में होने वाले महावीर जयंती कार्यक्रम में सानिध्य प्रदान करने की विनती की। इस दौरान श्रमण संघ के मंत्री बलवंत सिंह हिंगड़, साहित्यकार राजकुमार जैन राजन, ज्ञान गच्छ के प्रदीप कुमार सामर, समता संघ के प्रकाश हिंगड़, शांत क्रांत संघ के बसंतीलाल हिंगड़, पारसमल सहलोत मौजूद थे।
निम्बाहेड़ा. भारतीय संस्कृति के विक्रमी नववर्ष को भारत विकास परिषद् द्वारा आमजनों व दिहाड़ी मजदूरों के साथ सनातन संस्कृति के अनुरूप तिलक लगा कर मिश्री, काली मिर्च, नीम का प्रसाद वितरण कर मनाया।
भाविप दक्षिणी प्रान्त वित्त सचिव रामलाल बैरवा व इकाई अध्यक्ष दिलीपसिंह के नेतृत्व में विभिन्न चौराहो पर आने जाने वाले आमजनों को तिलक व प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर शिवलाल भराडिय़ा, अशोक मारू, कोषाध्यक्ष नाथूलाल कदमालिया, उमेश तोतला, अरविन्द खंडेलवाल, मोहनलाल मूंदड़ा, प्रद्युमन श्रीमाली पार्थ, अरविन्द मूंदडा उपस्थित थे।
कपासन. नव संवत्सर का पर्व नगर वासियों ने इस बार अधिक उत्साह से मनाया। पांच बत्ती चौराहे पर सजावट कर नव संवत्सर का स्वागत किया। हिंदूवादी संगठनों की ओर से कई चौराहों, तिराहों एवं मुख्य स्थानों पर ओम भगवा ध्वज पताका लगाई। मंदिरों, मकानों, दुकानों पर भी ध्वज पताका लहराई। भारत विकास परिषद की ओर से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। खारी बावड़ी हनुमान जी मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय राम कथा यज्ञ भक्ति अनुष्ठान आरंभ हुआ। शाम को कई मकानों के बाहर दीप माला सजाई गई।
गंगरार. उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को नव वर्ष प्रतिपदा के स्वागत में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के कार्यकर्ताओं ने कस्बे कस्बे, बस स्टैण्ड एवं अम्बेडकर सर्कल पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तिलक लगा कर नव वर्ष मंगलमय होने की शुभकामनाएं दी। नीम की कोमल पतियों, काली मिर्च व मिश्री का प्रसाद का वितरण किया।
हिन्दू संगठनों के माध्यम से कस्बा व स्टेशन बस्ती में जुलूस भी निकांला गया। नववर्ष पर शिष्टाचार भेंट कर श्री मद् भागवत गीता भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या से शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष पर उपरणा ओढ़ा एवं श्री मद् भागवत गीता भेंट कर हिन्दु नव वर्ष पर शुभकामनाएं दी।