script

मजदूरों को बॉर्डर पर छोडऩे की दी अनुमति, एएसआई निलंबित

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 30, 2020 10:06:32 pm

Submitted by:

jitender saran

चित्तौडग़ढ़ जिले के चिकारड़ा में सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए मध्यप्रदेश के श्रमिकों को बॉर्डर तक छोडऩे की अनुमति देने पर पुलिस अधीक्षक ने एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

मजदूरों को बॉर्डर पर छोडऩे की दी अनुमति, एएसआई निलंबित

मजदूरों को बॉर्डर पर छोडऩे की दी अनुमति, एएसआई निलंबित

चित्तौडग़ढ़ जानकारी के अनुसार चिकारड़ा कस्बे में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों के मजदूर व उनके बीवी-बच्चे मजदूरी नहीं मिलने पर अपने घरों की ओर रूख कर रहे थे। इन मजदूरों ने ग्रामीणों व सरपंच से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश बॉर्डर तक छुड़वाने की अनुमति दिलवाने की बात कही। बाद में ये मजदूर सरपंच के साथ चिकारड़ा पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अमीचंद से अनुमति देने की मांग की। बताया जा रहा है कि सहायक उप निरीक्षक ने केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए मजदूरों को मध्यप्रदेश के बॉर्डर तक छोडऩे की अनुमति दे दी। इसके बाद एक टैम्पो में सवार होकर करीब बीस-पच्चीस मजदूर वहां से रवाना हो गए, लेकिन निम्बाहेड़ा में जांच के दौरान इन्हें रोक दिया गया। मजदूरों ने सहायक उप निरीक्षक से अनुमति लेकर जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने यह जानकारी मिलने पर सहायक उप निरीक्षक अमीचंद को सरकार की गाइड लाइन की अवहेलना करते हुए मजदूरों को बॉर्डर तक छोडऩे की अनुमति देने के आरोप में निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को निलंबित करने की पुष्टि की है।

ट्रेंडिंग वीडियो