प्रसादी से यात्रियों को लेकर लौट रही पिकअप पलटी, दो की मौत,18 घायल
भदेसर(चित्तौडग़ढ़) सांवलिया जी से चिकारड़ा सड़क मार्ग पर करौली गांव के तालाब के पास शनिवार दोपहर यात्रियों से भरी पिकअप पलट जाने से दो जनों की मौत हो गई एवं 18 अन्य यात्री घायल हो गए।
चित्तौड़गढ़
Updated: June 04, 2022 11:12:18 pm
भदेसर(चित्तौडग़ढ़) सांवलिया जी से चिकारड़ा सड़क मार्ग पर करौली गांव के तालाब के पास शनिवार दोपहर यात्रियों से भरी पिकअप पलट जाने से दो जनों की मौत हो गई एवं 18 अन्य यात्री घायल हो गए। इनमें से 14 को चित्तौडग़ढ़ रैफर किया है। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन एंबुलेंस की मदद से घायलों को सांवलियाजी के अस्पताल में लाया गया। यह सभी लोग आली शनिमहाराज से प्रसादी से लौट रहे थे। पिकअप में क्षमता से अधिक करीब ४० लोग सवार थे।
प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना अंतर्गत साटोला गांव के टांक चौधरी परिवार की शनि महाराज में प्रसादी थी। प्रसादी में साटोला गांव के सर्व समाज के लोग दो पिकअप से शनि महाराज आए थे। पुन: लौटते समय एक पिकअप करौली गांव के तालाब के पास मौड़ पर बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई। घायलों की चीख, पुकार सुनकर आसपास से बड़ी संख्या में लोग सहायता के लिए पहुंचे तथा सभी घायलों को छाया में लाकर सुलाया। सूचना सांवलियाजी मंदिर मंडल तथा थाने को दी गई। तत्काल मंदिर मंडल की एंबुलेंस तथा 108 एंबुलेंस से सभी 20 से ज्यादा घायलों को मंडफिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां पर चिकित्सा कर्मियों तथा 108 कर्मियों ने घायलों का इलाज किया। पांच गंभीर घायलों को तत्काल चित्तौडग़ढ़ भेजा गया। बाद में नौ अन्य घायलों को भी चित्तौडग़ढ़ रैफर किया गया।
यह हुए घायल
हादसे में उदय लाल पुत्र किशन लाल सुथार, नाथू लाल पुत्र रतना खटीक, भैरूलाल पुत्र मूलचंद मेघवाल, रौनक पुत्र ताराचंद टांक, रामेश्वर लाल पुत्र किशन लाल सुथार गंभीर घायल हुए। पायल पुत्री भैरूलाल नट, गोपाल नाथ पुत्र शंकर नाथ, मांगीलाल पुत्र चतरा रेगर, प्रवीण पुत्र हीरालाल माली, गुलाबी पत्नी प्रेम चंद्र गाडरी, मनोज पुत्र पृथ्वीराज माली, गोपाल पुत्र मथुरा लाल नाई, अणछी पत्नी राम गाडरी भी घायल हो गए।
इनकी हुई दुर्घटना में मृत्यु
पिकअप दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नाथू लाल पुत्र रतन लाल खटीक 40 वर्ष तथा उदय लाल पुत्र किशन लाल सुथार निवासी साटोला की चित्तौडग़ढ़ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
नहीं मिला कोई चिकित्सक
मंडफिया चिकित्सालय की दयनीय स्थिति सामने आई, जब घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान यहां एक भी चिकित्सक मौके पर नहीं था। बताया जाता है कि यहां पहले 4 चिकित्सक थे उनमें से अब केवल 2 चिकित्सक हैं। इनमें से एक भी चिकित्सक इमरजेंसी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। बाद में नर्सिंग कर्मियों ने घायलों का इलाज कर चित्तौड़ भेजा।

Pickup returning carrying passengers from Prasadi overturns, two killed, 18 injured
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
