scriptहथियार तस्कर का पता बताने वाले के घर बीकानेर में दबिश | Police raid in bikaner Detector of arms smuggler's house | Patrika News

हथियार तस्कर का पता बताने वाले के घर बीकानेर में दबिश

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 13, 2019 10:20:40 pm

Submitted by:

jitender saran

अवैध हथियार बेचने वाले का पता बताने वाले युवक की तलाश में बीकानेर गई कोतवाली पुलिस की टीम ने वहां कोट गेट थाना क्षेत्र के धोबी तलाई इलाके में शनिवार को एक मकान पर दबिश दी, लेकिन आरोपी युवक वहां नहीं मिला।

chittorgarh

हथियार तस्कर का पता बताने वाले के घर बीकानेर में दबिश

-चित्तौडग़ढ़ कोतवाली से बीकानेर गई टीम को नहीं मिला आरोपी
चित्तौडग़ढ़.
अवैध हथियार बेचने वाले का पता बताने वाले युवक की तलाश में बीकानेर गई कोतवाली पुलिस की टीम ने वहां कोट गेट थाना क्षेत्र के धोबी तलाई इलाके में शनिवार को एक मकान पर दबिश दी, लेकिन आरोपी युवक वहां नहीं मिला।
कोतवाली पुलिस ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के बाहर दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व दो मैगजीन बरामद की थी। आरोपियों ने अपना नाम बीकानेर के धोबी तलाई निवासी अमन खान उर्फ केके पुत्र अयूब खान कायमखानी व बीकानेर के गंगाशहर रोड, छीपों का मोहल्ला निवासी साजिद समेजा पुत्र महबूब अली बताया था। गिरफ्तार दोनों युवक चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बीकानेर के धोबी तलाई क्षेत्र में रहने वाले उनके एक मित्र अब्दुल पुत्र नियामत अली ने ही नीमच के एक व्यक्ति का नाम बताया था, जो अवैध हथियार बेचने का काम करता है। इसी पते पर सम्पर्क कर उन्होंने बीस-बीस हजार रूपए में पिस्टल खरीदी थी। इस जानकारी के बाद कोतवाली से उप निरीक्षक कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में एक टीम बीकानेर रवाना की गई। इस टीम ने शनिवार को वहां अब्दुल के घर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस अब पिस्टल बेचने के आरोपी के बारे में भी पता लगाने के प्रयास कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो