script

कनिष्ठ सहायकों के पोस्टिंग ऑर्डर जारी

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 12, 2020 09:12:35 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2018 में आयोजित कनिष्ठ सहायकों की भर्ती परीक्षा में चयनित अभियार्थियों के पदस्थापन के लिए चित्तौडग़ढ़ में काउंसलिंग रविवार को पूरी हो गई। इसके बाद सभी 290अभ्यर्थियों के पोस्टिंग आर्डर जारी कर इन्टरनेट पर अपलोड कर दिए है। यहां पर हुई काउंसिलिंग में 290 में से 16 अनुपस्थित रहे। इसके बाद भी उन्हें विद्यालय जारी कर दिया गया है।

कनिष्ठ सहायकों के पोस्टिंग ऑर्डर जारी

कनिष्ठ सहायकों के पोस्टिंग ऑर्डर जारी

चित्तौडग़ढ़. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2018 में आयोजित कनिष्ठ सहायकों की भर्ती परीक्षा में चयनित अभियार्थियों के पदस्थापन के लिए चित्तौडग़ढ़ में काउंसलिंग रविवार को पूरी हो गई। इसके बाद सभी 290अभ्यर्थियों के पोस्टिंग आर्डर जारी कर इन्टरनेट पर अपलोड कर दिए है। यहां पर हुई काउंसिलिंग में 290 में से 16 अनुपस्थित रहे। इसके बाद भी उन्हें विद्यालय जारी कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी शांति लाल सुथार ने बताया कि पिछले छह दिन से कनिष्ठ सहायकों के लिए काउंसिंलिंग मजर नटवर सिंह विद्याालय में चल रही थी। करीब २९० अभ्यर्थियों को चित्तौडग़ढ़ जिला आवंटन हुआ था लेकिन इसमें से १६ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को करीब ४० अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग का कार्य पूरा होने के बाद तत्काल सभी अभ्यर्थियों को आवंटित विद्याालयों में पोस्टिंग के लिए ऑर्डर शिक्षा विभाग के ओर से जारी कर दिए है। अब इन्हें कार्यभार ग्रहण करने के लिए करीब १० दिन का समय दिया गया है। जिले में सभी विद्यालयों में कनिष्ठ सहायकों के पद भर गए है। इसलिए कुछ को ब्लॉक कार्यालयों में भी पोस्टिंग दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो