उठे दुओं के लिए हाथ, कामना अमन-खुशहाली की
पवित्र रमजान माह की समाप्ति पर बुधवार को जिले में ईदुलफितर पर्व उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन व खुशहाली की दुआ मांगी गई। चित्तौडग़ढ़ में सुबह ईदगाह पर नमाज अदा की गई।
उठे दुओं के लिए हाथ, कामना अमन-खुशहाली की
चित्तौडग़ढ़.पवित्र रमजान माह की समाप्ति पर बुधवार को जिले में ईदुलफितर पर्व उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन व खुशहाली की दुआ मांगी गई। चित्तौडग़ढ़ में सुबह ८.३० बजे ईदगाह पर नमाज अदा की गई। नमाज पढऩे के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो लोग ईद की नमाज पढऩे के लिए वहां पहुंचे। जुलूस के रूप में घर से ईदगाह पहुंचे शहर काजी अब्दुल मुस्तफा ने नमाज अदा कराई। उन्होंने तकरीर में देश व कौम की तरक्की व खुशहाली की कामना की। अंजुमन कमेटी के सदर अब्दुल गनी शेख ने आभार जताया। नमाज पढऩे के लिए हर उम्र के लोग वहां पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह पर आने वालों के स्वागत के लिए कई स्वागतद्वार भी लगाए गए थे। ईदगाह के बाद सुबह ८.४५ बजे शहर में गोलप्याऊ स्थित काजी चलफिर शाह की दरगाह पर नमाज अदा की गई। ईद के मुबारक मौके पर घरों में सेवाईयां व अन्य पकवान बनाए गए। दिन भर लोग एक-दूसरे के घरों पर जाकर भी ईद की मुबारकबाद देते रहे। सोशल मीडिया पर भी ईद की मुबारकबाद का दौर चलता रहा। माहे रमजान की समाप्ति के साथ ही मंगलवार शाम को चांद दिखने से ईद की खुशियां मनाने का सिलसिला शुरू हो गया। चांद दिखने पर लोगों ने एक दूसरे को मिलकर के ईद की मुबारकबाद दी। बुधवार को लोग जल्दी उठे एवं ईद की तैयारियां करने लगे। सुबह समूह के साथ पर ईदगाह पर जाने का सिलसिला शुरू हुआ। लोग नात शरीफ पढ़ते हुए ईदगाह पहुंचे.
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी मुबारकबाद
ईदगाह पर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी पहुंचे। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ आदि ईद की मुबारकबाद देने वालों में शामिल थे। वरिष्ट नागरिक मंच के सदस्यों ने महासचिव आरसी डाड के नेतृत्व में सुभाष चौक में नमाजियों को ईद मुबारकबाद दी।
…………….
माइक नहीं लगाने पर जताया विरोध
ईदगाह पर छाया-पानी से जुड़े सभी प्रबंध नगर परिषद की ओर से किए गए थे। नमाज के दौरान माइक का प्रबंध नहीं होने से बाद में कुछ लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस के समक्ष नाराजगी जताई। इससे कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई। नाराज लोगों का आरोप था कि हर ईद पर नगर परिषद प्र्रशासन माइक का प्रबन्ध करता रहा लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया जिससे ईदगाह के अंदर की तकरीर बाहर तक नहीं सुनाई दे रही थी। पुलिस व अधिकारियों ने समझाईश कर मामला शांत किया। इस मामले में नगर परिषद आयुक्त नारायणलाल मीणा के अनुसार परिषद की ओर से ही ईदगाह पर छाया,पानी, बैठक व्यवस्था से जुड़े इंतजाम किए गए थे। धर्र्मस्थल के अंदर परिषद व्यय से माइक नहीं लगवा पाने के बारे में सुबह ही आयोजकों को सूचित कर दिया गया था। इधर, इस मामले में अंजुमन इस्लामियां संस्थान, चित्तौडग़ढ़ के केशियर सद्दीक मोहम्मद खान ने अपनी संयुक्त जिम्मेदारी मानते हुए पद से इस्तीफा अंजुमन सदर अब्दुल गनी शेख को भेजा है।
…………………………………
साव में नमाजियों का जगह-जगह स्वागत
सावा में ईदगाह पर ईदुल फितर धूमधाम के साथ मनाया गया। नमाजियों का जगह.जगह स्वागत किया गया।
ईदगाह पर सावा शहर काजी मौलाना अब्दुल हकीम ने ईद की नमाज अदा करवाई। सावा अंजुमन कमेटी सदर मोहम्मद सईद खान ने ईद की मुबारकबाद पेश की। नमाज के बाद विभिन्न समाज के लोगों ने अंजुमन सदर खान का स्वागत किया गयाइस अवसर पर सावा नायब सदर खलील शेख, युवा उद्योगपति जुनैद खान, जावेद खान लोभचंद्र टाक बक्षु राम गुर्जर,तालीम ए मिल्लत सोसायटी के वाइस चेयरमैन मोहम्मद रशीद शेख अंजुमन सेक्रेट्री मोहम्मद नासिर आदि मौजूद थे।
Hindi News / Chittorgarh / उठे दुओं के लिए हाथ, कामना अमन-खुशहाली की