scriptसावधान-Pakistan ISI हैकर्स के निशाने पर सरकारी Website | Alert-pakistani agency hack official website | Patrika News

सावधान-Pakistan ISI हैकर्स के निशाने पर सरकारी Website

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 01, 2016 07:55:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा ने जारी किया अलर्ट। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित अजमेर को माना संवेदनशील

pakistani spy agency ISI

pakistani spy agency ISI

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों की वेबसाइट तथा गोपनीय मोबाइल नम्बर हंै। आईएसआई पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से इस पर काम कर रही है। पाक एजेंसी वेबसाइट व मोबाइल नम्बर हैंक कर रही है। इसके लिए आईएसआई ने महिलाओं का चयन कर उन्हें इसका प्रशिक्षण दिया है। यह महिलाएं छद्म नाम से काम कर रही है। 
इसका खुलासा पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) गुरुशरण राय की ओर से जारी आदेशों में हुआ है। गुप्तचर विभाग से मिली जानकारी के बाद आईजी राय ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को इस मामले से जुड़े आदेशों की प्रतिलिपि भेजी गई है। डीजीपी सुरक्षा ने अपने आदेशों में इसकी गंभीरता को देखते हुए आमजन व सीएलजी को अवगत कराने के लिए कहा है।
क्या कर रही है आईएसआई!

आईएसआई व इंटेलीजेंसी सरकारी महकमों से जुड़े अधिकारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके लिए युवतियों व महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यह बातों ही बातों में अधिकारियों से उनके विभाग के महत्वपूर्ण नम्बर व वेबसाइट सहित उनका पासवर्ड पूछकर उसे हैक कर रहे हैं। पूछने पर युवतियां नाम छद्म बता रही है। कई प्रलोभन भी दे रही है। ऐसे में खुफिया एजेंसी सुरक्षा की जानकारी सूचनाएं आसानी से ले रहे हैं।
इनको भेजा आदेश

डीजीपी राय ने प्रदेश के सभी कलक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक रेंज, जिला पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ सहित सुरक्षा में लगी एजेंसियों को आदेश भेजे हैं। इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर तथा अजमेर में विशेष सुरक्षा बरतने के लिए कहा है।
यह विभाग हैं निशाने पर

आईएसआई के निशाने पर रेलवे, डाक विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, फील्ड अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, ग्राम सेवक तथा सरपंच सहित सुरक्षा में लगी एजेंसी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। इनसे महत्वपूर्ण सूचनाएं लेकर वेबसाइट हैक किए जाने की सूचना मिली है।
सीएलजी व आमजन को इस बारे में अवगत कराने के लिए कहा है। जल्द ही मीटिंग बुलाकर सभी को इसकी जानकारी दी जाएगी।

यशवंत सिंह, थानाधिकारी ब्यावर सिटी

ट्रेंडिंग वीडियो