scriptपंजाब के राज्यपाल ने दी चित्तौड़ में किस समारोह में आने के लिए सहमति | Punjab governor gave consent to attend which function in Chittor | Patrika News

पंजाब के राज्यपाल ने दी चित्तौड़ में किस समारोह में आने के लिए सहमति

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 24, 2020 11:29:32 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

जौहर श्रद्धाजंलि समारोह में आएंगे पंजाब के राज्यपाल- जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों ने दिया आमंत्रण

पंजाब के राज्यपाल ने दी चित्तौड़ में किस समारोह में आने के लिए सहमति

पंजाब के राज्यपाल ने दी चित्तौड़ में किस समारोह में आने के लिए सहमति


चित्तौडग़ढ़. चित्तौड़ दुर्ग पर जौहर करने वाली वीरांगनाओं को श्रद्धाजंलि देने के लिए होने वाले वार्षिक जौहर श्रद्धाजंलि समारोह में इस बार विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर शामिल होंगे। राज्यपाल सिंह को आमंत्रित करने के लिए जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारी चंडीगढ़ स्थित पंजाब के राजभवन पहुंचे। संस्थान के महामंत्री मंगलसिंह खंगारोत ने बताया कि पदाधिकारियों ने वी.पी. सिंह बदनौर से भेंट की एवं आगामी १९ मार्च को जौहर श्रद्धाजंलि समारोह में आने का आग्रह किया। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह से भी भेंट कर आमंत्रण दिया गया। राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष ने समारोह में शामिल होने के लिए सहमति जाहिर की। राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रण देेने वालों में संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, बांसवाड़ा जिला उपाध्यक्ष अशोकसिंह मेतवाला, भूपेन्द्रसिंह बड़ोली, राजेन्द्रसिंह मिन्नाणा, राजदीपसिंह कदमाली, त्रिभूवनसिंह जगपुरा आदि पदाधिकारी शामिल थे। गौरतलब है कि जौहर स्मृति समारोह मेें हर वर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों से क्षत्रिय समाज के लोग चित्तौड़ पहुंच जौहर करने वाली वीरांगनाओं को श्रद्धासुमन अर्पित करते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो