scriptप्रश्न पत्र पहुंचे, कड़ी सुरक्षा के बीच स्टॉंग रुम में रखवाए | Question papers arrived, kept in the strong room amidst tight security | Patrika News

प्रश्न पत्र पहुंचे, कड़ी सुरक्षा के बीच स्टॉंग रुम में रखवाए

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 23, 2021 07:49:40 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रश्र पत्र पहुंच गए है वहीं अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की है। वहीं सभी परीक्षार्थियों के लिए सरकार ने रोडवेज एवं निजी बसों में यात्रा मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। अब अधिकारी इस बात की तैयारी में जुट गए है कि निजी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए क्या तरीका अपनाया जाएगा।

प्रश्न पत्र पहुंचे, कड़ी सुरक्षा के बीच स्टॉंग रुम में रखवाए

प्रश्न पत्र पहुंचे, कड़ी सुरक्षा के बीच स्टॉंग रुम में रखवाए


चित्तौडग़ढ़. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रश्र पत्र पहुंच गए है वहीं अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की है। वहीं सभी परीक्षार्थियों के लिए सरकार ने रोडवेज एवं निजी बसों में यात्रा मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। अब अधिकारी इस बात की तैयारी में जुट गए है कि निजी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए क्या तरीका अपनाया जाएगा।
शिक्षक भर्ती के लिए रविवार २६ सितम्बर को होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। इस बार रीट परीक्षा में चित्तौडग़ढ़ जिले में २७ हजार ८४२ लोग परीक्षा देंगे जिसमें से वहीं ९५९४ स्थानीय परीक्षार्थी है जबकि १८२४८ प्रदेश के विभिन्न जिलों से यहां पर परीक्षा देंगे के लिए आएंगे। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी की चुका है। इसके लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। परीक्षा के लिए गुरुवार को प्रश्न पत्र पहुंच गए है। जिन्हें कलक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में रखवाया गया है।
आवाजाही कर दी बंद
जिस समय कलक्ट्रेट में रीट के प्रश्न-पत्र पहुंचे वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस का जाप्ता लगाया गया। वहीं कलक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश को भी बेरीबंद कर दिया गया।

खाने एवं रहने लिए भी नि:शुल्क व्यवस्था
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए कई स्वयं सेवी संस्थाए आगे आने लगी है। लॉयन्स क्लब ने अक्षय पात्र योजना से ११ हजार भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की सहमती दी है। वहीं अन्य संगठनों ने भी इसके लिए सहमती दी है।
अन्य जिलों में जाने के लिए यह रहेंगे साधन
प्रतापगढ़-१५ रोडवेज, ४ लोक परिवहन, कोटा, बारां, झालावाड़ एवं बूंदी ३२ रोडवेज(कोटा तक), उदयपुर ७६ रोडवेज, २५ लोक परिवहन, भीलवाड़ा अजमेर- ७० रोडवेज भीलवाड़ा नसीराबाद तक, १४ रोडवेज अजमेर तक, २५ लोकपरिवहन भीलवाड़ा तक, जोधपुर, सिरोही, बाडमेर, जालौर, पाली- ७६ रोडवेज व २५ लोक परिवहन उदयपुर तक, दो बसें बाडमेर तक, २ बसें जालौर तक, ३ बसें पाली एवं ३ बसें जोधपुर तक, बूंदी के लिए १२ बसें है। इसके अलावा ट्रेने भी संचालित होगी।
इसके अलावा जिले में २७६ टैक्सी वाहन है जो जरूरत पडऩे पर परीक्षार्थियों को लाने ले जाने का काम करेंगे। जिला मुख्यालय पर ५०० ऑटोचलक परीक्षार्थियों को लाने ले जाने का कार्य करेंगे। जिले में एक हजार से अधिक निजी तौर पर पंजीकृत वाहन है जो आवश्यकता पडऩे पर परीक्षार्थियों के परिवहन का कार्य करेंगे।
सीएम ने ली वीसी,
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि रोडवेज की बसों के अलावा पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर समस्त अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी केन्डीडेट बैठाने एवं नकल कराने जैसे प्रकरणों में किसी भी सरकारी अधिकारी.कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे सेवा से बर्खास्त किया जाए। साथ ही किसी निजी स्कूल के कार्मिक अथवा स्कूल से जुड़े व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित स्कूल की मान्यता को समाप्त कर दी जाए। गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर रीट की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित उच्च.स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रश्न पत्रों के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रोंं तक पहुंचने और वहां खोलने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो