scriptRajasthan budget 2023: Expectation of satellite hospital fulfilled, Sa | Rajasthan budget 2023: सेटेलाइट अस्पताल की पूरी हुई उम्मीद, संस्कृत शिक्षा महाविद्यालय भी मिला | Patrika News

Rajasthan budget 2023: सेटेलाइट अस्पताल की पूरी हुई उम्मीद, संस्कृत शिक्षा महाविद्यालय भी मिला

locationचित्तौड़गढ़Published: Feb 11, 2023 11:25:17 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट में चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए कोई बड़ी घोषाणा हालाकि नहीं हुई है लेकिन चित्तौड़ शहर की वर्षो पुरानी सेटेलाइट अस्पताल की मांग इस बजट में पूरी हो गई। सेटेलाइट अस्पताल बनने से पुराने शहर एवं कलक्टे्रट के आसपास रहने वाले लोगों को सुलभ एवं तुरंत उपचार की सुविधा मिल सकेंगी। वहीं उपनगर चंादेरिया की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोननत किया गया है।

Rajasthan budget 2023: सेटेलाइट अस्पताल की पूरी हुई उम्मीद, संस्कृत शिक्षा महाविद्यालय भी मिला
Rajasthan budget 2023: सेटेलाइट अस्पताल की पूरी हुई उम्मीद, संस्कृत शिक्षा महाविद्यालय भी मिला
भदेसर एवं रावतभाटा में नया औद्योगिक क्षेत्र, सोनियाना औद्योगिक क्षेत्र होगा स्मार्ट, निम्बाहेड़ा को मिला नर्सिंग कॉलेज
चित्तौडग़ढ़. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट में चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए कोई बड़ी घोषाणा हालाकि नहीं हुई है लेकिन चित्तौड़ शहर की वर्षो पुरानी सेटेलाइट अस्पताल की मांग इस बजट में पूरी हो गई। सेटेलाइट अस्पताल बनने से पुराने शहर एवं कलक्टे्रट के आसपास रहने वाले लोगों को सुलभ एवं तुरंत उपचार की सुविधा मिल सकेंगी। वहीं उपनगर चंादेरिया की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोननत किया गया है। निम्बाहेड़ा में नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी बजट में घोषणा की गई है। इसके अलावा बजट में रावतभाटा एवं भदेसर में नए आक्द्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा भी की है। वहीं सोनियाना औारेगिक क्षेत्र को विकसित कर समार्ट औद्योगिक क्षेत्र में तैयार किया जाएगा। वहीं चित्तौडग़ढ़ में संस्कृत महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी इस बजट में की गई है। इससे संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वहीं चित्तौडग़ढ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजिनियरिंग शाखा भी खोलने की बजट में घोषणा की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.