scriptLoksabha Elections 2019~नजदीक आई फैसले की धड़ी, तेज हुई मतगणना की तैयारी | Rajasthan Lok Sabha Election-chittorgarh seat | Patrika News

Loksabha Elections 2019~नजदीक आई फैसले की धड़ी, तेज हुई मतगणना की तैयारी

locationचित्तौड़गढ़Published: May 18, 2019 10:40:50 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थमने के साथ अब फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रेल को रिकॉर्ड 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। इस मतदान के मतों की गिनती 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना केन्द्र मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी

chittorgarh

Loksabha Elections 2019~नजदीक आई फैसले की धड़ी, तेज हुई मतगणना की तैयारी


चित्तौडग़ढ़. लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थमने के साथ अब फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रेल को रिकॉर्ड 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। इस मतदान के मतों की गिनती 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना केन्द्र मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए जा रहे है। मतदान समाप्ति के बाद से ही संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों की सीज ईवीएम मय वीवीपेट सीलबंद स्ट्रॉगरूम में रखी हुई है। मतगणना केन्द्र की सुरक्षा अद्र्धसैनिक बलों के जवानों ने संभाल रखी है। मतगणना केन्द्र पर ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष में एक एआरओ की टेबल के साथ १४ गणना टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी नियुक्त होंगे। मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी शिवांगी स्वर्णकार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कलाल जयपुर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रशिक्षण शनिवार को चित्तौडग़ढ़ के इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में हुआ। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणन सहायक, गणन सुपरवाईजर तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में डाकमतपत्र, इटीपीबीएस, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट पर्चियों की मतगणना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
…………………..
रेंडम आधार पर होगी 5-5 वीवीपीेटे की पर्चियों की गणना
करीब पांच माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ईवीएम की वीवीपेट मशीन की मतपर्चियों की गणना की गई थी, वहीं इस बार सर्र्वोच्च न्यायालय के आदेश के चलते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच वीवीपेट की मतपर्चियों की गिनती होगी। इन पांच-पांच वीवीपेट का चयन रेंडम आधार पर मतगणना स्थल पर ही किया जाएगा। वीवीपेट की मतपर्चियों की गणना का कार्य पूरा होने के बाद ही अंतिम परिणाम घोषित होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो