चित्तौड़गढ़Published: May 12, 2023 03:27:48 pm
Kamlesh Sharma
Rajasthan Unique Wedding: जहां आधुनिक युग के दूल्हे अपनी बारात में आधुनिक लग्जरी कारों एवं अन्य वाहनों का उपयोग करते हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लीक से हटकर सादगी के साथ सात जन्मों के बंधन को यादगार बनाने के साथ-साथ समाज को अच्छा संदेश भी देना चाहते हैं।
Rajasthan Unique Wedding: बड़ीसादड़ी (चित्तौड़गढ़)। जहां आधुनिक युग के दूल्हे अपनी बारात में आधुनिक लग्जरी कारों एवं अन्य वाहनों का उपयोग करते हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लीक से हटकर सादगी के साथ सात जन्मों के बंधन को यादगार बनाने के साथ-साथ समाज को अच्छा संदेश भी देना चाहते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण उपखंड के नंगाखेड़ी निवासी किसान व विनायका सरपंच राजकुमार जाट के छोटे भाई किशन लाल जाट ने अपनी शादी को सादगीपूर्ण व अनोखे ढ़ंग से करने के लिए 101 ट्रैक्टर में बारात लेकर जाटों का खेड़ा पहुंचा।