scriptRajasthan: Uproar of Kashmiri students in Mewar University | Rajasthan: मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों का हंगामा, हिंदू विरोधी लगे नारे, 2 घायल, 6 पुलिस हिरासत में | Patrika News

Rajasthan: मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों का हंगामा, हिंदू विरोधी लगे नारे, 2 घायल, 6 पुलिस हिरासत में

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 26, 2023 12:51:09 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

मारपीट में घायल एक छात्र का कहना है कि कैंपस की मैस में शुक्रवार को एक छात्र खाना खा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद कश्मीरी छात्रों से उसकी बहस हो गई।

mewar_university.jpg
चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मैस में खाना खाने के दौरान हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कश्मीरी और स्थानीय छात्रों के बीच पत्थरबाजी और चाकूबाजी हो गई। इस घटना में अभी तक 2 छात्रों के घायल होने की सूचना है। एक छात्र को उदयपुर रेफर किया गया। कश्मीरी छात्रों पर कैंपस में अल्लाह-हु-अकबर नारे लगाने और पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 6 कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया है। कैंपस में मामला शांत है, लेकिन तनाव बना हुआ है। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.