चित्तौड़गढ़

धर्मगुरु सैयदना साहब ने दिया अमन और शांति का संदेश

चित्तौडग़ढ़ बड़ीसादड़ी. चित्तौडग़ढ़ जिले के बड़ीसादड़ी में दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला के शुक्रवार को आगमन पर बड़ीसादड़ी बोहरा समाज के लोगों ने पलक पावड़े बिछा कर स्वागत किया।

चित्तौड़गढ़Oct 30, 2021 / 02:46 pm

Avinash Chaturvedi

धर्मगुरु सैयदना साहब ने दिया अमन और शांति का संदेश

चित्तौडग़ढ़ बड़ीसादड़ी. चित्तौडग़ढ़ जिले के बड़ीसादड़ी में दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला के शुक्रवार को आगमन पर बड़ीसादड़ी बोहरा समाज के लोगों ने पलक पावड़े बिछा कर स्वागत किया।
इस दौरान यहां समाज की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए। यहां धर्मगुरू सैयदना साहब के सानिध्य में विभिन्न आयोजन किए गए। इसमें समाज के देश और विदेश से भी कई लोग पहुंचे। छोटीसादड़ी से सुबह बड़ीसादड़ी पहुंचे धर्म गुरु का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। उसके बाद बड़ीसादड़ी के प्लास्टिक वाला परिवार द्वारा बोहरवाड़ी में बनाई गई नई मोहम्मदी मस्जिद का सैयदना साहब ने उद्घाटन किया। इसके बाद मस्जिद में वायज का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों महिलाएं तथा पुरुष मौजूद रहें। इसके बाद समाज के 10 जोड़ों का निकाह भी हुआ। बाद में राजमहल स्थित वाटिका में धर्म सभा का आयोजन हुआ जहां राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र तथा विदेश से आए बोहरा समुदाय के लोगों को धर्म गुरु सैयदना साहब ने देशप्रेम के साथ साथ अमन तथा शांति से रहने का संदेश दिया। आयोजन को लेकर दिन भर पूरे नगर में उत्साह बना रहा। जगह जगह लोगों ने स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास व संस्था प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी के नेतृत्व में जगदीश सोनी, अनिल सोनी, जय प्रकाश सोनी ने राज महल में बोहरा समाज के धर्म गुरु को हाथ से उकेरी हुई उनकी खुद की तस्वीर भेंट करते हुए प्रशंसा पत्र, शॉल व श्रीफल प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान नगरपालिका द्वारा भी स्वागत द्वार बनाकर धर्म गुरु का स्वागत किया गया। पार्षद जगदीश कंडारा, भंवर लाल रेगर सहित कई पार्षद उपस्थित थे। नगर में जगह जगह कई संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

परिवारों ने की विशेष तैयारी
बड़ीसादड़ी में सैयदना साहब ने समाज के विभिन्न घरों में कदम रखे। नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा अली बोहरा, बोहरा समाज के अध्यक्ष कुतुबुद्दीन बोहरा सहित कई परिवारों के मकान पर पवित्र कदम रखे। इसके लिए समाज के लोगों की ओर से अपने घरों में पवित्र कदम के लिए विशेष रूप से तैयारी की गई। साथ ही घरों में सैयदना साहब की अगवानी में विशेष आयोजन किए गए। धर्मगुरु बड़ीसादड़ी पहुंचने पर विश्राम के बाद नई मस्जिद पहुंचे। जहां उनके दीदार के लिए सैंकड़ों की संख्या में महिला, पुरुषों का तांता लगा रहा। सभी ने सैयदना के दीदार के लिए पलकें बिछा दी।
त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरा रहा मौजूद
नगर में सैयदना साहब के आगमन को लेकर विशेष बंदोबस्त किए गए। यहां पुलिस की ओर से सभी तरफ पुलिसकर्मी तैनात किए गए। साथ ही बोहरा समाज की अपनी त्रि स्तरीय गार्ड टुकडिय़ां भी तैनात रही। जिसमें बुरहानी गाड्र्स इंटरनेशनल, दाना कमेटी के सुरक्षा गार्ड तथा नजाफत कमेटी के गार्ड तैनात रहे।

Home / Chittorgarh / धर्मगुरु सैयदना साहब ने दिया अमन और शांति का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.