scriptएक को छोड़ किसी भी सरकारी स्कूल को परिणाम 69 प्रतिशत से कम नहीं | Results not less than 69 percent for any government school except one | Patrika News

एक को छोड़ किसी भी सरकारी स्कूल को परिणाम 69 प्रतिशत से कम नहीं

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 13, 2020 08:50:02 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं विज्ञान वर्ग का जारी हुआ परिणाम में अगर जिले की एक विद्यालय को छोड़ दें तो किसी भी विद्यालय का परिणाम 69 प्रतिशत से कम नहीं रहा है। एक विद्यालय में यह परिणाम करीब २० प्रतिशत रहा है। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परिणाम में सुधार भी आया है और परिणाम में बढ़ोतरी भी हुई है। इसका कारण शिक्षा व्यवस्था में स्कूलों में किए गए नवाचारों को माना जा रहा है।

एक को छोड़ किसी भी सरकारी स्कूल को परिणाम 69 प्रतिशत से कम नहीं

एक को छोड़ किसी भी सरकारी स्कूल को परिणाम 69 प्रतिशत से कम नहीं

सुधरा परिणाम, सर्वाधिक विद्यालयों का परिणाम रहा शत प्रतिशत
चित्तौडग़ढ़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं विज्ञान वर्ग का जारी हुआ परिणाम में अगर जिले की एक विद्यालय को छोड़ दें तो किसी भी विद्यालय का परिणाम 69 प्रतिशत से कम नहीं रहा है। एक विद्यालय में यह परिणाम करीब 20 प्रतिशत रहा है। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परिणाम में सुधार भी आया है और परिणाम में बढ़ोतरी भी हुई है। इसका कारण शिक्षा व्यवस्था में स्कूलों में किए गए नवाचारों को माना जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी शांति लाल सुथार ने बताया कि जिले में करीब 48 विद्यालयों में विज्ञान विषय है। इनमें से शत प्रतिशत देने वाले विद्यालयों की संख्या 27 है। इसके अलावा 90 से 99 प्रतिशत वाले विद्यालय 11, 80 से 89 प्रतिशत वाले विद्यालयों की संख्या 07, जबकि 70 से 79 प्रतिशत, 60 से 69 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले विद्यालयों की संख्या एक-एक है।
इन विद्यालयों ने दिया शत प्रतिशत परिणाम
जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाणुजा, पारसोली, भैसरोडग़ढ़, मंगलवाड़, सुविनिया, बेगूं, मेघपुरा, भूपालसागर, अरनियापंथ, सावा, भीमगढ़, कनेरा, ढोरिया, सादी बेगूं, राशमी, आकोला, डूंगला, बड़ीसादड़ी, भादसौड़ा, बडवल, देवपुरा, आजोलिया का खेड़ा, नाहरगढ़, दोवनी, बालिका उमावि रावतभाटा, जालिया एवं नारेला विद्यालयों में शत प्रतिशत परिणाम रहा है।
इनमें रहा 99 से 90 फिसदी परिणाम
इसी प्रकार 99 से कम एवं 90 फिसदी परिणाम वाले विद्यालयों की सूची मेें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगूं में 98.80, भदेसर में 98.75, बड़ीसादड़ी में 98.04 राबाउमावि चित्तौडग़ढ़ में 97.78, , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोहेड़ा में 97.50, , बस्सी में 93.48, बांगेड़ाघाटा 92.31, रावतभाटा एवं बानसेन 91.67, कपासन 90.83 एवं गंगरार विद्याालय का परिणाम 90 प्रतिशत रहा है।
सबसे कम 20 प्रतिशत
जिले की राजकीय बालिका सीनियर हायर सैण्डरी विद्यालय का परिणाम सबसे कम रहा है। यहां का परिणाम करीब 19 फिसदी ही रहा है।
शहरी विद्यालय नहीं दे सका शत प्रतिशत
जिले के 48 विद्यालयों में से करीब 27 विद्यालय ऐसे है जिन्होंने शतप्रतिशत परिणाम दिया है। जहां पर शिक्षकों की कमी एवं अन्य संसाधनों की कमी होगी। लेकिन चित्तौडग़ढ़ शहर में सभी विद्याालयों में पर्याप्त शिक्षक एवं संसाधनों के बाद भी वे शत प्रतिशत परिणाम नहीं दे सके।
1.53 प्रतिशत सुधरा परिणाम
गत वर्ष के मुकाबले सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 1.53 प्रतिशत सुधरा है। गत वर्ष सरकारी विाद्यालयों को विज्ञान विषय का परिणाम 92.99 प्रतिशत रहा था जो इस वर्ष 94.44 प्रतिशत रहा है। इसके पीछे कारण यह माना जा रहा है कि सरकारी विद्यालयों में इस बार प्री बोर्ड पेपर का नवाचार किया गया था। जिससे बच्चों की तैयारी अच्छी हो गई है।
इनका कहना है..
गत वर्ष के मुकाबले इस बार परिणाम बेहतर हुआ है। ४८ में से २७ विद्याालयों में शत प्रतिशत परिणाम रहा है। तीन विद्याालयों को छोड़ दे तो ९० प्रतिशत से कम किसी में भी परिणाम नहीं रहा है। जिनमें कम आया है उसकी समीक्षा की जा रही है।
शांतिलाल सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौडग़ढ़
फैक्ट फाइल
विज्ञानसंयाक विद्यालय -48
परीक्षार्थियों की संख्या- 1258
परीक्षा परीणाम – 94.44 प्रतिशत
100 प्रतिशत वाले विद्यालय- 27
90 से 99 प्रतिशत वाले विद्यालय- 11
80 से 89 प्रतिशत वाले विद्यालय- 07
70 से 79 प्रतिशत वाले विद्यालय- 01
60 से 69 प्रतिशत वाले विद्यालय- 01
20 प्रतिशत वाले विद्यालय- 01
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो