script

रोडवेज ने किया तीन माह का मासिक किराया माफ

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 05, 2020 05:39:22 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान रोडवेज ने एक आदेश जारी कर बस स्टेण्डों पर संचालित होने वाली विभिन्न स्टालों के तीन माह का रिाया माफ कर दिया है। इससे चित्तौडग़ढ़ रोडवेज डिपों को करीब छह लाख रुपए का आर्थिक नुकसान होगा।

रोडवेज ने किया तीन माह का मासिक किराया माफ

रोडवेज ने किया तीन माह का मासिक किराया माफ

चित्तौडग़ढ़ डिपों को 6 लाख का राजस्व हानि
चित्तौडग़ढ़. राजस्थान रोडवेज ने एक आदेश जारी कर बस स्टेण्डों पर संचालित होने वाली विभिन्न स्टालों के तीन माह का रिाया माफ कर दिया है। इससे चित्तौडग़ढ़ रोडवेज डिपों को करीब छह लाख रुपए का आर्थिक नुकसान होगा।
मुख्य प्रबंधक प्रदीप जीनगर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बस स्टैण्ड पर सभी प्रकार की गतिविधियां का संचालन बंद हो गया था। इसके बाद से ही सभी दुकानें बंद कर दी गई। ऐसे में सभी संवेदकों के मासिक किराए का अप्रेल से जून तक शत प्रतिशत माफ कर दिया है। इसमें दुकानों के संचालकों के अलावा बसों पर विज्ञापन आदि लगाने वालों के लाइसेंस शुल्क को भी माफ कर दिया गया है। वहीं जुलाई एवं अगस्त में भी वास्तविक किराया वसूल किया जाएगा। चित्तौडग़ढ़ डिपों पर संचालित होने वाली दुकानों एवं केन्टिन आदि के किराए से करीब दो लाख रुपए मासिक आय होती है। इस हिसाब से यहां पर तीन माह का किराया करीब छह लाख रुपए होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो