script

शस्त्र झुकाकर दी सलामी, पुष्पांजलि देकर किया शहीदों को याद

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 21, 2019 08:38:37 pm

Submitted by:

jitender saran

कत्र्तव्य निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को सोमवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। इस दौरान वर्ष भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का स्मरण किया गया और शस्त्र झुकाकर उन्हें सलामी दी गई।

शस्त्र झुकाकर दी सलामी, पुष्पांजलि देकर किया शहीदों को याद

शस्त्र झुकाकर दी सलामी, पुष्पांजलि देकर किया शहीदों को याद

चित्तौडग़ढ़
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस शहीद दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन में अस्थायी शहीद स्मारक पर वर्ष भर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। संचित निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी पुलिस व एमबीसी की प्लाटून ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक ने ली। पुलिस अधीक्षक ने पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 292 शहीदों के नाम स्मरण किए। इसके बाद शस्त्र झुकाकर शोक धुन बजाई गई। दो-दो राउण्ड फायर कर शहीदों को सलामी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, पुलिस उप अधीक्षक कमल प्रसाद मीणा, कोतवाल सुमेरसिंह, सदर थाना प्रभारी विक्रमसिंह, चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की व उनकी याद में पौधारोपण किया। गौरतलब है करीब 60 वर्ष पूर्व अक्टूबर1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा लेने के मकसद से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस शहीद दिवस का आयोजन होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो