scriptसांवलिया सेठ के खुले भंडार , 3.14 करोड़ की प्राप्ति | Sanvalia Seth's open reserves, receivable of 3.14 crores | Patrika News

सांवलिया सेठ के खुले भंडार , 3.14 करोड़ की प्राप्ति

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 17, 2020 09:49:42 am

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

भदेसर. प्रख्यात कृष्णधाम भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में लॉकडाउन के बाद खुले मंदिर के दूसरे भंडार से 3 करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकली है। जबकि मंदिर के भेंट कक्ष में 20 लाख 5 हजार 383 रुपए अलग से प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही पांच बोरों में छोटे बड़े नोट व पांच टब की रेजगारी की गणना बाकी है।

सांवलिया सेठ के खुले भंडार , 3.14 करोड़ की प्राप्ति

सांवलिया सेठ के खुले भंडार , 3.14 करोड़ की प्राप्ति

भदेसर. प्रख्यात कृष्णधाम भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में लॉकडाउन के बाद खुले मंदिर के दूसरे भंडार से 3 करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकली है। जबकि मंदिर के भेंट कक्ष में 20 लाख 5 हजार 383 रुपए अलग से प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही पांच बोरों में छोटे बड़े नोट व पांच टब की रेजगारी की गणना बाकी है।
मंदिर मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजभोग आरती के बाद प्रात: 11.30 बजे भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। नोटों की गणना के अवसर पर मंदिर मंडल के सीईओ मुकेश कलाल, मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास, सदस्य भैरूलाल सोनी, विजय सिंह, भैरूलाल जाट, मंदिर मंडल के लेखाधिकारी विकास कुमार सुरेला, रोकडिय़ा नंदकिशोर टेलर, कार्मिक प्रभारी लहरी लाल गाडरी, गोशाला प्रभारी कालू लाल तेली, संपदा प्रभारी राजेंद्र शर्मा के अलावा मंदिर व बैंक के कार्मिक की उपस्थिति में गणना सांय 7 बजे समाप्त हुई।
आभूषण का भी हुआ तोल
मंदिर भंडार से 53 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा कार्यालय में 7 किलो 565 ग्राम तथा 200 मिलीग्राम रजत आभूषण भी भेंट स्वरूप प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा मंदिर के भेंट कक्ष में अगस्त में 24 ग्राम स्वर्ण, 1 किलो 700 ग्राम रजत, सितंबर में 6 ग्राम स्वर्ण तथा 742 ग्राम रजत आभूषण की प्राप्ति हुई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो