चित्तौड़गढ़Published: Sep 13, 2023 08:21:32 pm
Kamlesh Sharma
प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए भंडार से 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि प्रथम चरण की गणना में प्राप्त हुई है। इसके अलावा अनगढ़ बावजी भादसोड़ा सांवलियाजी के भंडार के नोटों की भी गणना की गई है।
चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए भंडार से 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि प्रथम चरण की गणना में प्राप्त हुई है। इसके अलावा अनगढ़ बावजी भादसोड़ा सांवलियाजी के भंडार के नोटों की भी गणना की गई है। जानकारी के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर बुधवार को खोले गए भंडार से प्रथम गणना में 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि निकाली है। शेष गणना आगामी दिनों में तीन-चार चरणों में की जाएगी।