scriptschool mein bachchon se kara rahe saphaee | स्कूल में बच्चों से करा रहे सफाई | Patrika News

स्कूल में बच्चों से करा रहे सफाई

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 11, 2023 10:21:48 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. चिकारड़ा. डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा स्थित राजकीय अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में भारी अनियमितता पाई गई । यहां पर शिक्षक बिना पूर्व सूचना के ही अवकाश पर चले जाते है और बच्चों को जो पोषाहार दिया जा रहा है वह भी मीनू के अनुसार नहीं है। इतना ही नहीं बच्चों से स्कूल में साफ सफाई भी करवाई जा रही है।

स्कूल में बच्चों से करा रहे सफाई
स्कूल में बच्चों से करा रहे सफाई
चित्तौडग़ढ़. चिकारड़ा. डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा स्थित राजकीय अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में भारी अनियमितता पाई गई । यहां पर शिक्षक बिना पूर्व सूचना के ही अवकाश पर चले जाते है और बच्चों को जो पोषाहार दिया जा रहा है वह भी मीनू के अनुसार नहीं है। इतना ही नहीं बच्चों से स्कूल में साफ सफाई भी करवाई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पीईईओ स्कूल पहुंचे तो उन्होंने अनुपस्थिति दर्ज करने के बजाए सीएल लगा दी। महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से अनियमितता के चलते छात्र परेशान है। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक महेश कुमार भट्ट से इन अनियमितता के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने अपने आप को अनभिज्ञ होना बताया। विद्यालय का आलम यह है कि जिस कक्षा कक्ष में बच्चों को बैठकर पढ़ाया जा रहा है उस कक्षा कक्ष का प्लास्टर छत सहित दीवारों का उखड़ा हुआ था। विद्यालय के टॉयलेट भी गंदगी से अटे पड़े हुए है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय की पूरी बिल्डिंग में करंट प्रवाहित होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय का समय प्रात: 10 से 4 तक का रहता है। विद्यालय उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग के मेन रोड पर स्थित है। लेकिन विद्यालय कभी.कभी 10 बजे बाद भी खुलता है । ऐसे में बच्चे रोड पर घंटों खड़े रहते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.