चित्तौड़गढ़

जगाया राष्ट्र्रभक्ति का जज्बा, दिखाई उरी फिल्म

देश में पुलवामा के शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग उठ रही थी तब भाजपा ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं व कुछ शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों को पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी फिल्म दिखाई

चित्तौड़गढ़Feb 15, 2019 / 11:56 pm

Nilesh Kumar Kathed

भाजपा ने कार्यकर्ताओं व शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों को सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी फिल्म दिखाई


चित्तौैडग़ढ़. देश में पुलवामा के शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग उठ रही थी तब भाजपा ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं व कुछ शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों को पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी फिल्म दिखाई। शहर के चन्द्रलोक सिनेमागृह में फिल्म प्रदर्र्शन के दौरान भाजपा के कर्ई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे। इस फिल्म में ये बताया गया है कि उरी में भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए किस तरह भारतीय सेना ने सीमा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। फिल्म प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि देशभक्ति के नारे भी लगते रहे।
शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ उठी आतंकियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की मांग
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में आंतकियों के प्रति उफने गुस्से का ज्वार शुक्रवार को चित्तौडग़ढ़ जिले में भी देखने को मिला। राजनीतिक दल हो या सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन हो या कर्मचारी संगठन हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने एवं जख्मी जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने में कोई पीछे नहीं दिखा। आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद संगठन व उसको संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग हुई। लोगों ने पाकिस्तान व आंतकियों के प्रति गुस्से का इजहार करने के लिए खून से संदेश लिखने से लेकर पाकिस्तान का झण्डा तक जलाया। विभिन्न संगठनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Home / Chittorgarh / जगाया राष्ट्र्रभक्ति का जज्बा, दिखाई उरी फिल्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.