scriptप्रताप जयंती पर कुश्ती में दिखाया दम-खम | Showed strength in wrestling on Pratap Jayanti | Patrika News

प्रताप जयंती पर कुश्ती में दिखाया दम-खम

locationचित्तौड़गढ़Published: May 22, 2023 09:52:55 pm

Submitted by:

jitender saran

महावीर व्यायामशाला की ओर से महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रताप जयंती पर कुश्ती में दिखाया दम-खम

प्रताप जयंती पर कुश्ती में दिखाया दम-खम

चित्तौडग़ढ़
महावीर व्यायामशाला की ओर से महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
व्यायामशाला सचिव मनोज सोनी ने बताया कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य, सहकारिता उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष सुरेश झंवर की अध्यक्षता, भाजपा नेता सुशील शर्मा, पार्षद रामचन्द्र गुर्जर, हरीश ईनाणी, अनिल ईनाणी, मुन्ना गुर्जर, विश्वनाथ टांक के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। संचालन ओम सुखवाल ने किया। व्यायामशाला संचालक पहलवान कैलाश गुर्जर के अनुसार कुश्ती दंगल में चित्तौडग़ढ़-प्रतापगढ़ केसरी का खिताब महावीर व्यायामशाला के लोकेश गुर्जर ने जीता, जिन्हें 5100 रुपए नकद व गुर्ज देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर लक्षराज शर्मा रहे, जिन्हें 3100 रुपए व स्मृति चिन्ह तथा तृतीय स्थान पर रहे गौरव टांक को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कुमार में प्रथम रहे बालाजी व्यायामशाला के नरेन्द्र गुर्जर को 3100 रुपए व गुर्ज, द्वितीय एनएस व्यायामशाला के लोकेश गुर्जर को 2100 रुपए व तृतीय रहे छोटीसादड़ी के भरत माली को 1100 रुपए व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
किशोर का खिताब छोटीसादड़ी के पप्पू मीणा ने जीता। जिन्हें 2100 रुपए व गुर्ज, द्वितीय रहे छोटीसादड़ी के रवि माली को 1700 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालाजी व्यायामशाला के देवीसिंह चैहान को 1100 रुपए प्रदान किए गए।
इसके अलावा 35 किलोग्राम वजन में प्रथम लक्ष्य ग्वाला प्रतापगढ़, द्वितीय वीर ग्वाला प्रतापगढ़, तृतीय विश्वास बैरवा रहे। 43 किग्रा में प्रथम बालकृष्ण चित्तौडग़ढ़, द्वितीय हर्षित ग्वाला प्रतापगढ़, तृतीय दिनेश कनोजिया चित्तौडग़ढ़ रहे। 49 किग्रा में प्रथम मुकेश अग्रवाल, द्वितीय अजय मीणा प्रतापगढ़, तृतीय सुनिल गुर्जर चित्तौडग़ढ़ रहे। 57 किग्रा में प्रथम हिमांशु चित्तौडग़ढ़, द्वितीय आयुष छोटीसादड़ी, तृतीय गोविन्द नाथ विजयपुर रहे। 65 किलोग्राम में प्रथम अभयसिंह, द्वितीय राहुल गुर्जर, तृतीय विशाल चित्तौडग़ढ़ रहे। 77 किग्रा में प्रथम विजय पारीक, द्वितीय अंकित सोनी, तृतीय गौरव आचार्य रहे। 80 किग्रा में प्रथम रतनलाल गुर्जर, द्वितीय प्रशांतसिंह चौहान, तृतीय प्रदीप शर्मा रहे। बालिका वर्ग 45 किग्रा में प्रथम वेदिका सालवी, द्वितीय खुशबू, तृतीय भाग्यश्री रही। 50 किग्रा में प्रथम ट्विंकल कुमावत, द्वितीय शालिनी वैष्णव, तृतीय हेमु गुर्जर रही। अतिथियों ने वजन वर्ग विजेता पहलवानों को क्रमश: 1000, 500, 300 रुपए नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो